IPL 2025 में रोहित शर्मा के 2 चहेते Virat Kohli की करेंगे मदद!
विराट कोहली (Virat Kohli) की ख्वाहिश है कि वह आरसीबी (RCB) उन्हें आईपीएल का पहला टाइटल जीताए. फैंस भी हर इस उम्मीद में रहते हैं कि विराट कोहली इस साल यह करिश्मा कर देंगे. लेकिन, इस तरह पूरे 17 वर्ष निकल गए हैं फिर भी आरसीबी के हाथ अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं लगा है. वहीं हर बार की तरह फैंस का मानना है कि 18वें सीजन में आरसीबी का चैंपियन बनने का सपना पूरा हो सकता है.
उनके इस सपने को पूरा करने के लिए रोहित शर्मा के 2 चहेते खिलाड़ी किंग कोहली की मदद कर सकते हैं. क्योंकि,RCB ने मुंबई के उन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ लिया. उन खिलाड़ियों का नाम ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या और टिम डेविड है. दोनों खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जबकि गेंदबाजी में विकेट लेने का दम रखते हैं.
क्या क्रुणाल पांड्या और टिम डेविड लकी चार्म साबित हो सकते हैं ?
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उन्होंने आईपीएल सबसे पहले 1 नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का करिश्मा किया है. जिसमें क्रुणाल पांड्या और टिम डेविड में अहम भूमिका निभाई है. वहीं अब 18वें सीजन में मुंबई के ये दोनों खिलाड़ी 18वें सीजन में आरसीबी की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या ये दोनों खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए लकी चार्म साबित हो सकते हैं ?
अगर, ऐसा हुआ तो किंग कोहली का 17 सालों का इंतजार खत्म हो सकता है, बता दें कि टिम डेविड विस्फोटक बल्लेबाज है जो आरसीबी को किसी भी मैच में हार से बचा सकते हैं. जबकि क्रुणाल पांड्या बॉलिंग और बैटिंग में करामात दिखाने का दमखम रखते हैं. वहीं 18वें सीजन में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों खिलाड़ी RCB के लिए क्या कुछ कर सकते हैं ?