जनवरी में रोहित-विराट की हो जाएगी टीम इंडिया से छुट्टी? भारत को मिलेगा नया कप्तान
Published - 01 Dec 2022, 12:49 PM

जनवरी में रोहित-विराट की हो जाएगी टीम इंडिया से छुट्टी? भारत को मिलेगा नया कप्तान∼
दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी करनी है। वहीं इस श्रृंखला के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ 4 दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं टीम के नए कप्तान के तौर पर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के नाम की घोषणा की जा सकती है। आईए जानते हैं इस लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ और कौन से 4 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
Virat Kohli और Rohit Sharma की हुई छुट्टी
भारत को अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके लिए अभी भारतीय टीम का सेलेक्शन नहीं किया गया है। लेकिन, दिसंबर में गठित होने वाली नई चयन समिति इस सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी। वहीं सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद शमी, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक की टीम से छुट्टी हो सकती है।
हालांकि माना जा रहा है कि केएल राहुल अपनी शादी के कारण इस सीरीज को मिस कर सकते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखें तो बेहद खराब रहा है ऐसे में इन खिलाड़ियों के करियर पर लगातार तलवार लटक रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनके करिर पर ब्रेक भी लग सकता है। हालांकि अभी तक इस तरह की कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट बीसीसीआई की ओर से जारी नहीं की गई है।
नए चेहरों को बीसीसीआई दे सकती है मौका
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई युवाओं के साथ एक नई टीम बनाने की कोशिश में जुटी है, तकि इन खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा सके। बात करें आईसीसी खिताब की तो टीम इंडिया पिछले 14 साल से कोई भी बड़ा टूनर्नामेंट अपने नाम नहीं कर सकी है। इसी बीच बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से इनसाइडस्पोर्ट ने यह जानकारी साझा की है कि,
"दिसंबर में नई सेलेक्शन कमिटी का गठन होने वाला है। नई चयन समिति ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेगी। लेकिन, इतना तय माना जा रहा है कि टीम इंडिया अब टी20 फॉर्मेट में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के बिना आगे बढ़ेगी। रोहित (Rohit Sharma), विराट (Virat Kohli) को इस बारे में पहले से बता दिया गया है। बीसीसीआई की उनसे बातचीत हुई है। वह भी बीसीसीआई के साथ इस मामले में में उनका साथ दे रहे हैय। ऐसे में सवाल यह है कि फिर कप्तानी कौन करेगा? तो इसका जवाब है हार्दिक पंड्या।"
वहीं सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। लेकिन, इस बात की भी अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अभी ये कहा नहीं जा सकता है कि कोहली और रोहित श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं।