भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के महामुकाबले की शुरूआत हो चुकी है. इस मैच का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. क्योंकि टेस्ट इतिहास में ऐसा पहले बार कोई खिताबी मुकाबला रखा गया है. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तौर पर भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. क्योंकि इस मैच में टीम को पहला बड़ा झटका लग चुका है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारत को लगा पहला बड़ा झटका
दरअसल टॉस जीतकर केन विलियमसन ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए विराट कोहली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऐसे में टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Subhman Gill) ने शानदार शुरूआत की थी. दोनों ने कई मौकों पर खुद के विकेट को बचाया. लेकिन, आखिरकार में वो हुआ जिसकी भारतीय फैंस को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी.
68 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाकर खेल रहे हिटमैन ने ऐसी जगह गलती कर दी जहां पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने बिना कोई मिस्टेक किए उन्हें पवेलियन भेजने में पूरा साथ निभाया. पहली पारी के 21वें ओवर में लंच से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज काइल जैमिसन का शिकार बने. उनकी पहली ही गेंद पर वो अपने बैट का संतुलन खो बैठे.
काइल जैमिसन की गेंद पर हिटमैन दे बैठे अपना विकेट, देखें विकेट
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुके टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कमजोरी को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले ही भांप लिया था. ऐसे में 21वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने कोई गलती नहीं की और टीम के लिए सलामी बल्लेबाज का विकेट लेकर कीवी टीम को पहली सफलता दिलाई.
First wicket #WTCFinal2021 #Rohitsharma #IndiaVsNewZealand#ICCWTCFinal pic.twitter.com/YIjJj5aDi8
— Sachin Pisar (@SachinPisar) June 19, 2021
21वें ओवर की पहली ही गेंद को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डिफेंड करने की कोशिश की. लेकिन, बैट का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद सीधे टिम साउथी के हाथ में जा पहुंची. इस तरह से भारत ने अपना सबसे अहम और पहला विकेट खोया. तो वहीं न्यूजीलैंड को पहली सफलता हासिल हुई. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 6 चौके की मदद से 34 रन बनाए हैं.