6,6,6,6,6,4,4,4,4.... Rohit Sharma ने रणजी में मचाया कोहराम, 309 रन का जड़ा तूफानी तिहरा शतक

Published - 22 Aug 2025, 05:20 PM | Updated - 22 Aug 2025, 05:29 PM

Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को ख़िताब जिताने के बाद भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। आखिरी बार वो आईपीएल 2025 में खेलते नजर आए थे। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन सीरीज को आगामी साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जहां एक तरफ ये खबरें आ रही हैं कि उन्हें वनडे फॉर्मेट से भी हटाया जा सकता है, तो वहीं दूसरी ओर उनकी रणजी ट्रॉफी की ऐतिहासिक पारी एक बार फिर सुर्खियों में है।

Rohit Sharma की आज भी यादों में ताज़ा हैं वो पारी

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 दिसंबर 2009 को रणजी ट्रॉफी सुपर लीग का मुकाबला खेला गया था, जिसमें मुंबई और गुजरात की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली। उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 309 रनों की नाबाद पारी खेल डाली।

मुंबई ने पहली पारी 648/6 पर घोषित की और बाद में दूसरी पारी में 180/2 रन बनाए। गुजरात ने भी अच्छा संघर्ष किया और 502 रन जुटाए, लेकिन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। फिर भी इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी रही, जिसने घरेलू क्रिकेट के इतिहास में सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।

हिटमैन वाले अंदाज़ में की चौके-छक्कों की बरसात

रोहित (Rohit Sharma) की इस पारी का अंदाज़ पूरी तरह अलग था। उन्होंने चौकों और छक्कों की झड़ी लगाकर दर्शकों को प्रभावित कर दिया। बल्लेबाजी करते हुए उनका आत्मविश्वास ऐसा था कि गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नज़र आए। इस दौरान आउट करने के लिए पूरी टीम ने जमकर संघर्ष किया। हालांकि, ये उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। रणजी जैसे पारंपरिक फॉर्मेट में इतनी आक्रामक और लंबी पारी खेलना अपने आप में बेहद दुर्लभ है।

Rohit Sharma

Rohit Sharma के करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई यह पारी

यह तिहरा शतक रोहित के करियर का अहम पड़ाव था। उस दौर में वे टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। चयनकर्ताओं ने इस पारी के बाद उनके टैलेंट को गंभीरता से लिया और यही वह दौर था, जब रोहित ( ने घरेलू क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तेज़ी से तय किया।

ये भी पढ़े: रोहित शर्मा की हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में बनाई जगह

ऐसा रहा है रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ की थी। करियर के शुरुआत में रोहित बतौर मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करते थे। उसके बाद साल 2013 चैपियंस ट्रॉफी से लेकर अबतक रोहित बतौर ओपनर भारतीय टीम के लिए खेलते हैं और वह ओपनिंग करते हुए कई रिकार्ड्स अपने नाम किए।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने 273 मैचों में 48.77 की औसत से 11,168 रन बनाये जिसमे 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल है। रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे इतिहास में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रोहित शर्मा के नाम हैं। उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। रोहित वाइट बॉल क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाते है।

ये भी पढ़े : मिडल ऑर्डर में बर्बाद हो रहा था इन खिलाड़ियों का करियर, ओपनर बनते ही चमक गई किस्मत, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम शामिल

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Ranji trophy Mumbai Ranji Team