VIDEO: कप्तान रोहित शर्मा में भी दिखा यो-यो टेस्ट का खौफ, फिटनेस के लिए बनाई लंबी लिस्ट, अब जिम को ही बनाया अपना घर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
कप्तान रोहित शर्मा में भी दिखा यो-यो टेस्ट का खौफ, फिटनेस के लिए बनाई लंबी लिस्ट, अब जिम को ही बनाया अपना घर

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद ही भारत को  इतने ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इसी श्रृंखला के जरिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी करने वाले हैं। लेकिन, इससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए यो-यो टेस्ट को पास करना अनिवार्य कर दिया है। जिसे लेकर रोहित शर्मा भी काफी सीरीयस नजर आ रहे हैं। इससे जुड़ा कप्तान का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma वापसी से पहले जिम में बहा रहे हैं पसीना

Rohit Sharma Records | 'हिटमैन' रोहित शर्मा का कमाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान पूरा किया अर्धशतक, रिकार्ड्स देख आप भी हो जाएंगे हैरान | Navabharat ...

भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होने वाला है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

रोहित इस वीडियो में अलग-अलग तरह के वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे है। वर्कआउट के साथ-साथ रोहित ने जिम में डांस भी किया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "जो भी करें चेहरे पर मुस्कान लेकर करें।" रोहित की पत्नी रितिका ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दिल का इमोजी पोस्ट किया।

Rohit Sharma चोट के चलते हुए थे बाहर

Ind vs Ban: बांग्लादेश में भारत को फैंस का समर्थन नहीं मिलता, कप्तान रोहित शर्मा का हैरान करने वाला बयान - india vs bangladesh rohit sharma response on crowd support in bangladesh

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में स्लिप में फिल्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनको उंगली के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। वहीं चोट के बावजूद भी रोहित बल्लेबाजी करने मैदान में आए थे और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि, उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी।

भारत को सीरीज में 3-0 करारी मात झेलनी पड़ी थी। वहीं रोहित शर्मा का यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं बीता है। रोहित के बल्ले से 2022 में एक शतक नहीं निकला है। वहीं उनका एशिया कप और टी20 विश्व कप में भी यह खराब प्रदर्शन जारी रहा था। भारत को उनकी ही कप्तानी में विश्व कप के सेमीफाइनल में इग्लैंड के हाथो 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

bcci Rohit Sharma indian cricket team रोहित शर्मा ind vs sri