Rohit Sharma टेस्ट की कप्तानी की रेस से बाहर हो सकते हैं। इंडियन क्रिकेट में इन दिनों टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर चर्चा गर्म है। पूर्व कप्तान विराट कोहली के अचानक टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल का माहौल है। अगला टेस्ट कप्तान बनने की रेस में लिमिटेड ओवर्स के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उपकप्तान के.एल राहुल को रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। लेकिन इसी बीच टेस्ट टीम का एक और दिग्गज खिलाड़ी है जिसका टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है।
Rohit Sharma की जगह जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं टेस्ट कप्तान
टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है, दक्षिण अफ्रीका के निराशाजनक दौरे के बाद टेस्ट टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों का करियर खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में जरूरी है कि किसी अनुभवी खिलाड़ी को टेस्ट की कप्तानी दी जाए। क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक इस जिम्मेदारी के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काबिल खिलाड़ी हैं। बुमराह लंबे समय से टेस्ट टीम में मौजूद हैं और तेज गेंदबाज के कप्तान होने से टीम का आक्रमक रवैया बरकरार रहेगा।
हरभजन सिंह ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ
इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी जसप्रीत बुमराह को अगले टेस्ट कप्तान के रूप में देखा है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान हरभजन सिंह से अगले टेस्ट कप्तान को लेकर सवाल पूछा गया तो हरभजन ने कहा कि एक गेंदबाज भी टीम इंडिया की कप्तानी कर सकता है, इसके लिए जसप्रीत बुमराह एक दम फिट है। हरभजन ने कहा कि,
“कपिल देव भी एक गेंदबाज थे। एक गेंदबाज कप्तान क्यों नहीं हो सकता? मैं यह जानना चाहता हूं। टीम इंडिया में मैच जिताने वालों में बुमराह उनसे बेहतर हैं. बुमराह ने हमें कितने मैच जिताए हैं, शायद सिर्फ एक गेंदबाज ने ऐसा किया है। इसलिए बुमराह टेस्ट क्रिकेट कप्तानी के लिए अगर रोहित (Rohit Sharma) उपलब्ध नहीं हैं। ”
Rohit Sharma की फिटनेस है बड़ी चुनौती
हालांकि टेस्ट टीम कि कप्तानी के दावेदारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है। रोहित शर्मा का कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है, हाल ही में उन्हें लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी भी सौंपी गई है। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस उनके टेस्ट कप्तान बनने में सबसे बड़ा रोड़ा बन सकती है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी रोहित चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए थे। अब रोहित 2 फॉर्मैट में टीम की कप्तानी भी करेंगे। ऐसे में एक और फॉर्मैट की कप्तानी उनके लिए बड़ा चैलेंज हो सकता है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी 34 साल के हैं, ऐसे में बीसीसीआई उन पर जरूरत से ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहेगी। ऐसे में 28 साल के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को यह ज़िम्मेदारी मिल सकती है। विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी।