New Update
Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 प्रारूप छोड़ने की आधिकारिक घोषणा की थी. रोहित ने भारत को अपनी कप्तानी में 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीताया और अपने सफर को खत्म कर दिया. हालांकि अब उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी-20 वापसी पर बात की है. उनका मानना है वो टीम को ज़रूरत पड़ने पर वापसी कर सकते हैं. वो पूरी तरह से इस फॉर्मेट से बाहर नहीं हैं.
Rohit Sharma ने टी-20 संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
- श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने खुलकर बात करना पसंद किया. उन्होंने कहा
- “मैंने (टी-20) प्रारूप खेला है, मुझे उस प्रारूप में खेलना पसंद है. मैंने वही किया जो मुझे करना था और अब मैं काफी खुश हूं, वनडे और टेस्ट प्रारूप का इंतजार कर रहा हूं.
- मुझे लगा कि मुझे टी-20 से आराम दिया गया है, जैसा कि पहले होता था और एक बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है और फिर हमें फिर से टी-20 के लिए तैयार होना होगा. मुझे अभी भी ऐसा ही लगता है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं पूरी तरह से प्रारूप से बाहर हूं."
- रोहित के बयान से साफ हो गया कि उन्होंने पूरी तरह इस फॉर्मेट को नहीं छोड़ा है. अभी भी उनके संन्यास से वापसी को लेकर कवायदों का दौर जारी है. खासकर उनके इस स्टेटमेंट ने फैंस के अंदर एक और उम्मीद जगा दी है. हालांकि अब काफी मुश्किल है कि वो इस प्रारूप में संन्यास से वापसी करेंगे.
रोहित और विराट को दिया गया था आराम
- टी-20 विश्व कप 2022 के बाद भारतीय टी-20 टीम से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली को आराम दे दिया गया था. हिटमैन की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या को टी-20 कप्तानी दे दी गई थी.
- ऐसा माना जा रहा था कि रोहित और विराट टी-20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे. लेकिन टूर्नामेंट से कुछ महीने पहले ही दोनों ने टी-20 टीम में वापसी की और शानदार प्रदर्शन भी किया. दोनों ने यादगार अंदाज़ में अपने टी-20 करियर को विराम दिया.
हम कुछ हासिल करना चाहते हैं- Rohit Sharma
- श्रीलंका सीरीज़ पर भी उन्होंने कुछ अपनी तैयारियों को स्पष्ट किया. उन्होंने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए कहा,
- "आपसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या यह सीरीज विश्व कप की तैयारी है या चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी है. यह कोई अभ्यास मैदान नहीं है. यह अभी भी एक अंतरराष्ट्रीय खेल है.
- हम अपने दिमाग में रखेंगे कि हम क्या हासिल करना चाहते हैं, लेकिन यह किसी भी तरह से तैयारी या अभ्यास या ऐसा कुछ नहीं है. हम यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और सीरीज से कुछ हासिल करना चाहते हैं."
- भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज़ का आगाज़ 2 अगस्त से होने वाला है.