सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा बयान

Published - 09 Nov 2022, 05:28 AM

Rohit Sharma fit and will be available for the Semi Finals against England. His injury was not serio...

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, बीते दिन हिटमैन अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि कप्तान नॉकआउट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। ऐसे में फैंस के बीच मायूसी का माहौल देखने को मिल रहा है। लेकिन बुधवार को रोहित की इंजरी पर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Rohit Sharma आएंगे इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नजर

Rohit Sharma

दरअसल, मंगलवार को रोहित शर्मा नेट अभ्यास में थ्रो डाउन के मध्यम से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान गेंद उनकी कलाई में जाकर लगी और वह दर्द से कहराते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि उन्होंने अभ्यास को जारी रखने की कोशिश की, मगर उनसे बल्ला ही नहीं थामा गया।

फिर उन्हें मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन के साथ समय बिताते देखा गया। इसी वजह से यह कयास लगाए जाने लगे कि हिटमैन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। लेकिन क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित बिल्कुल फिट हो चुके हैं और वह नॉकआउट मैच का हिस्सा बनेंगे।

अब तक Rohit Sharma का बल्ला आया है शांत नजर

Rohit Sharma

बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही शानदार नजर आ रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया इस साल टूर्नामेंट में तहलका मचाते दिखाई दे रही है। लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में उनके लिए टी20 विश्वकप बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। वह नीदरलैंड्स के अलावा अब तक किसी भी मुकाबले में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उनका बल्ला खामोश ही नजर आया है। वह टीम के लिए छोटी-छोटी पारी तो खेल रहे हैं मगर अपने स्कोर को बड़े अंकों में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। हिटमैन ने अब तक 5 पारियों में 89 रन ही बनाए हैं। वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ उनके बल्ले से 53 रन निकले थे।

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Ind vs Eng
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर