New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2025 से पहले इस साल मेगा नीलामी आयोजित की जाएगी. बीसीसीआई ने अभी तक खिलाड़ियों के रिटेन करने को लेकर नियम जारी नहीं किए हैं. उससे पहले ही कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के नई टीम में शामिल होने की खबरें तूल पकड़ चुकी हैं. पंजाब किंग्स ने भी हिटमैन को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की नजर भी उन पर है. अब इसी बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच ने बड़ा खुलासा कर सनसनी मचा दी है.
कोच ने Rohit Sharma को लेने की जताई इच्छा
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान के रूप में पहचाना जाता है. रोहित के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपना दबदबा बनाया.
- इस कड़ी में लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का कहना है कि अगर वह नीलामी में आते हैं तो उनको लखनऊ अपने साथ शामिल कर सकती है.
रोहित ऑक्शन में आए तो उन्हें खरीदने के लिए तैयार- जोंटी रोड्स
- जोंटी रोड्स ने कहा कि, "अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नीलामी में आते हैं तो हम उन्हें खरीदने को तैयार हैं. वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं. हर टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश में होगी."
- हालांकि, भारत के स्टार रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि सलामी बल्लेबाज रोहित मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी नहीं छोड़ेंगे.
- दरअसल, मुंबई फ्रेंचाइजी ने पिछले साल रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तानी सौंपी थी. फ्रेंचाइजी के इस फैसले से कई फैंस को झटका लगा.
- इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
रोहित शर्मा के ऑक्शन में आने की संभावना कम
- इस बीच, पंजाब, दिल्ली और अब लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खरीदने की इच्छा जताई है.
- लेकिन, उम्मीद है कि मुंबई फ्रेंचाइजी रोहित को बरकरार रखेगी. तो अगर ऐसा होता है तो रोहित का किसी और टीम में जाने का सवाल ही नहीं उठता.
- रोहित ने आईपीएल 2024 सीजन में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीजन में 417 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया.
- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हिटमैन ने अकेले दम पर 105 रनों की शतकीय पारी खेली. हालांकि, मुंबई वह मैच नहीं जीत सकी.
2011 से मुंबई से जुड़े रहे हुए हिटमैन
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. 2011 में फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद रोहित ने टीम के लिए 199 आईपीएल मैच खेले हैं.
- इस दौरान उन्होंने 129.86 की स्ट्राइक रेट से 5,084 रन बनाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के नाम 195 पारियों में एक शतक और 34 अर्धशतक हैं.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले CSK के दिग्गज ने दिया बडा झटका, अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा