चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने के बाद भी रोहित शर्मा नहीं लेंगे संन्यास, इतने साल और खेलेंगे वनडे क्रिकेट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने की चर्चा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उनके इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की संभावना है। लेकिन, इन संभावनाओं को कप्तान झुठला सकते हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma,  Champions Trophy 2025, team india

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने की चर्चा है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनके इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की संभावना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही यह चर्चा का विषय रहा है। लेकिन उनके करियर को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक वह कुछ और समय तक 50 ओवर के क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। अब अपडेट क्या है और वह कब तक खेल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं...?

Rohit Sharma चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भी खेलेंगे

Gautam Gambhir

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक सवाल पूछा गया, जिसमें उनसे संन्यास को लेकर सवाल किया गया। हालांकि उन्होंने कुछ साफ तौर पर नहीं कहा। लेकिन उन्होंने संकेत दिया है कि रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। क्योंकि वह मैच में जिस तरह का प्रभाव डालते हैं, वह कमाल का है।

गौतम गंभीर ने दिए संकेत

गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा कोई खिलाड़ी हो जो प्रभाव डालता है। साथ ही जिस तरह से वह मैच में योगदान देते है। वह बिल्कुल कमाल का है। ऐसे में वह वह लंबे समय तक क्रिकेट की सेवा कर सकते है।
 उनके इस बयान ने उन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई उनसे उनके करियर के बारे में पूछ सकता है।

आपको बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि बीसीसीआई के चयनकर्ता और कोच मौजूदा आईसीसी टूर्नामेंट के बाद रोहित से उनके आगामी वनडे करियर और रिटायरमेंट के बारे में पूछ सकते हैं। हालांकि अब कोच के इस तरह के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि वह फिलहाल रिटायर नहीं होंगे।

फिटनेस टेस्ट पास करने पर रोहित को मौका मिलेगा

हालांकि गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भविष्य में खेलने को लेकर जरूर ऐलान किया है। लेकिन भारतीय कप्तान को 2027 वनडे विश्व कप तक अपनी फिटनेस बेहतरीन रखनी होगी। ताकि वह भविष्य में टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दे सकें।

ये भी पढ़िए : हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करना तो दूर की बात, उनके नाम के साथ तुलना करने लायक भी नहीं बचे ये 3 भारतीय ऑलराउंडर

team india Rohit Sharma Champions trophy 2025