Rohit Sharma: साल के अंत में ऑस्ट्रेलिआई धरती पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) की चर्चाएं तेज हो गई हैं। दोनों ही टीमें अपनी टीम को इस सीरीज से पहले मजबूत करने में लगी है। इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे। हालांकि उन्हें लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वह सीरीज के एक टेस्ट को मिस कर सकते हैं। अब इस खबर को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर से सही साबित कर दिया है।
Rohit Sharma नहीं खेलेंगे पहला या दूसरा टेस्ट
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो रोहित पर्थ टेस्ट को मिस कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका दूसरा टेस्ट से बाहर जाना तय है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी इस बात को कंफर्म कर दिया है कि हिटमैन ऑस्ट्रेलिया में किसी भी एक टेस्ट को मिस करने वाले हैं।
Rohit Sharma को लेकर क्या बोले Aakash Chopra
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल से बात करते हुए रोहित शर्मा के बारे में कहा- "इससे हमारी भावनाएं कुछ प्रभावित होंगी। रोहित शर्मा के बारे में खबर है। यह आधिकारिक सोर्स से नहीं आया, लेकिन मैं पक्का कह सकता हूं कि खबर है। यह पहला या दूसरा टेस्ट हो सकता है। चूंकि यह निजी कारणों की वजह से है, यह भी कहा गया कि वह पूरी सीरीज के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं।"
रोहित पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ टेस्ट मुकाबले खेलते हुए नजर नहीं आए थे। इसे लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा- "वह (रोहित शर्मा) पिछली बार चोटिल थे और सीधा सिडनी टेस्ट खेलने आए थे। वह एडिलेड में मौजूद नहीं थे और मेलबर्न टेस्ट नहीं खेला था। विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट खेला था और उसके बाद तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. यहां भी रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट में से एक के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। यह बहुत बड़ा नुकसान होगा।"
यहां देखें Border Gavaskar Trophy 2024-25 का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट- 22-26 नवंबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ में
- दूसरा टेस्ट- 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड (दिन-रात्रि)
- तीसरा टेस्ट- 14-18 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेन में
- चौथा टेस्ट- 26-30 दिसंबर एमसीजी, मेलबर्न में (बॉक्सिंग डे टेस्ट)