New Update
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस श्रृंख्ला की मेजबानी भारत करेगा. भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे दोनों टीमों के बीच भिड़ंत शुरु होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की ओर बढ़ने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में IND vs BAN टेस्ट सीरीज जीतनी होगी.
लिहाजा, भारतीय चयनकर्ता एक IND vs BAN सीरीज के लिए मजबूत टीम का चयन करना चाहेंगें. लेकिन इस बीच कप्तान रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को टीम में जगह देने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में इसने टीम की नाक कटवाई थी.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारतीय टीम (IND vs BAN) और कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी जरुरी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशप 2023-25 अंक तालिका में अपना पहला स्थान बचाने के लिए भारत को यह श्रृंख्ला जीतनी होगी.
- इसमें टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी. ऐसे में चयनकर्ता और हिटमैन काफी सोच समझकर टीम का चयन करेंगे.
- इसकी वजह से एक बल्लेबाज का टीम से पत्ता कट सकता है. जब इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था तो इसने टीम की नाक कटवाई थी.
रोहित शर्मा नहीं करना चाहेंगे कोई भी चूक
- इसलिए अब रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का रिस्क बिल्कुल भी नहीं लेंगे. दरअसल, विराट कोहली के इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाने के बाद मिडिल ऑर्डक के बल्लेबाज रजत पाटिदार को टीम जगह मिली थी.
- हालांकि, इस दौरान वह बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुए. श्रृंख्ला के तीन मुकाबलों में रजत पाटिदार ने गैर जिम्मेदाराना तरीके अपना विकेट गंवाया. 3 मुकाबलों की 6 पारियों में उनके बल्ले से 32, 9, 5, 0, 17, 0 रन निकलें.
- IND vs ENG टेस्ट सीरीज में रजट पाटिदार भारत के मध्यक्रम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए थे. इसलिए IND vs BAN टेस्ट सीरीज से उनका पत्ता काटा जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ कटवाई थी टीम की नाक
- भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा दिए गए मौकों को भुनने में नाकाम होने के बाद रजत पाटीदार ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली है. टीम इंडिया के सिलेक्टर्स अब शायद ही उन्हें टीम में जगह दे.
- बात की जाए रजत पाटीदार के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने तीन टेस्ट मुकाबलों में 63 रन जड़ें हैं. 58 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 4063 रन दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की तरह बदकिस्मत है ये भारतीय खिलाड़ी, एक साल से हुआ ज्यादा का समय, लेकिन नहीं मिला ODI डेब्यू