रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. आयरलैंड के बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटा दी है. लेकिन, इस दौरान भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी बुरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं.
भारत ने 2 मैचों में जीत भले ही हासिल कर ली हो. लेकिन, इन प्लेयर्स की खराब परफॉर्म में कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है. ऐसे में भारतीय कैप्टन सुपर-8 में पहुंचने से पहले आगामी 2 मैचों में इन 3 प्लेयर्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है!
1. शिवम दुबे
इस लिस्ट में टीम इंडिया के ऑल राउंडर शिवम दुबे का नाम शामिल है. टी20 विश्व कप 2024 ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए चुना गया है. तकि वह अंत मैच फिनिश कर टीम इंडिया को मैच जीता सके. लेकिन, शिवम टीम मैनेजमेंट की इस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं. दुबे को कप्तान ने 2 मैचों में शामिल किया है.
जिसमें बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. हालांकि आयरलैंड के खिलाफ उन्हें बैटिंग करने के लिए मौका नहीं मिला. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ उनके पास पूरा मौका था कि वह बड़ी पारी खेली. मगर वह नसीम शाह के सामने सॉफ्ट डिसमिसल का शिकार हो गए और 3 रन बनाकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया. लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें आगामी मैचों से बाहर कर सकते हैं.
2. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा भारत के लिए मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्हें हमेशा प्लेइंग-11 में इस उम्मीद के साथ शामिल किया जाता है. ताकि वह मुश्किल समय में भारत के लिए रन बना सके, लेकिन, पिछले कुछ सालों जडेजा बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया मुश्किल में फंसी हुई थी. विराट और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी सस्ते में निपट गए. टॉफ ऑर्डर से लेकर मध्य क्रम ताश के पत्तों की तरह ढय गया. लेकिन लोअर ऑर्डर में जडेजा से बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन बिना खाता खोले आउट हो गए. जडेजा बडे मैचों में रन नहीं बना पता हैं. उनका यह सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
3. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम है. इस प्रारूप में सूर्या की तूंती बोलती है. लेकिन, ICC टूर्नामेंट में यादव की हवा निकल जाती है. उनके बल्ले से रन निकलते हैं.
रविवार को भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान से आमना-सामना हुआ है. इस मैच मध्य क्रम में बैटिंग के आए सूर्यकुमार ने एक बार फिर निराश किया. वह 8 गेंदों में 7 रन बनाकर सकते में आउट हो गए. बडे मैचों में सूर्या की यह कहानी रही है. ऐसे में आने वाले मैचों में उन पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गाज गिर सकती है.