New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा की बैटिंग के साथ- साथ कैप्टेंसी की भी कड़ा इम्तिहान होगा. क्योंकि, बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराकर भारत आ रही है. उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी हो जो टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकते हैं.
ऐसे में हिटमैन भी पीछे नहीं रहने वाले हैं. उन्होंने भी खास प्लान तैयार किया है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में निराश किया था. उस खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ पत्ता साफ कर दिया हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Rohit Sharma इस प्लेयर को नहीं दिया मौका
- भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
- इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मास्टर प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगे.
- वह एक ऐसे खिलाड़ियों का पुल तैयार करेंगे में जो टेस्ट क्रिकेट में जो बांग्लादेश के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं.
- लेकिन, ऐसे खिलाड़ियों को इस बार नहीं आजमा चाहेंगे जिसकी वजह से सीरीज गंवानी पड़ा जाए.
- इस साल जनवरी में रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट के रन बनाने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पर भरोसा दिखाया था.
- लेकिन, उन्होंने अपनी खराब बल्लेबाजी से कप्तान ही नहीं टीम मैनेजमेंट का दिल तोड़ दिया था.
- यहीं वजह रही कि इस बार बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बाहर कर दिया गया. जबकि सरफराज खान या ध्रुव जुरेल को शामिल किया.
रजत पाटीदार खराब प्रदर्शन की वजह से हुई छुट्टी
- रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 40 से ऊपर की औसत रन बनाए हैं.
- लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में वह उस तरह की शुरूआत नहीं कर पाए. जिस तरह से उन्हें करनी चाहिए थी.
- बता दें कि इस साल फरवरी में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. जिसमें उन्हें बैक टू बैक 3 मैचों में शामिल किया गया.
- लेकिन, रजत पाटीदार 3 मैचों की 6 पारियों में 1 अर्धशतक तक नहीं लगाए पाए थे. उन्होंने 10 की दोयम दर्ते की औसत से सिर्फ 63 रन बनाए.
- इन आकंड़ों के हिसाब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने का कोई जोखिम नहीं लिया.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- पहला टेस्ट: भारत और बांग्लादेश, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, 19 से 23 सितंबर
- दूसरा टेस्ट: भारत और बांग्लादेश, ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर, 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में अब चंद दिनों का मेहमान रह गया है ये खिलाड़ी, किसी भी दिन वनडे-टी20 से कर देगा संन्यास का ऐलान