2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा नहीं होंगे टीम इंडिया के कप्तान, कोच गौतम गंभीर ने खोज लिया तगड़ा रिप्लेसमेंट

Published - 19 Nov 2024, 09:38 AM

Rohit sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तीनों ही फॉर्मेट में भविष्य की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए कोर टीम बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। टेस्ट में भले ही टीम इंडिया (Team India) को पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार शर्मनाक हार का सामना करना प़ड़ा हो लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम शानदार खेल दिखा रही है।

भारत को 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। इस विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने पर सस्पेंस हैं। माना जा रहा है कि अब उनकी जगह कोच गौतम गंभीर और बोर्ड ने नए कप्तान की घोषणा करने की रणनीति तैयार कर ली है।

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बोर्ड का ऑफिशियल ऐलान, मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में किया शामिल, खेलेंगे इतने मैच

Rohit Sharma 2027 में नहीं रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान!

rohit

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। रोहित अब 37 साल के हो चुकें हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा।

इन दो बड़े टूर्नामेंट्स के बीच करीब 2 साल का गैप है। ऐसे में रोहित के लिए तक तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े रहना मुश्किल होगा। जिसके चलते वो खुद युवाओं को मौका देने के लिए अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। ऐसा होता है तो 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उनकी जगह नए कप्तान की नियुक्ति होगी।

इस खिलाड़ी को Rohit Sharma की जगह मिल सकती है कप्तानी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम मैनेजमेंट को वनडे के लिए नए कप्तान की तलाश होगी जो अगले विश्व कप तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सके। इसके लिए गौतम गंभीर और बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubhman Gill) के नाम पर चर्चा कर सकते हैं। गिल टीम इंडिया (Team India) के सबसे महत्त्वपूर्ण बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हमेशा से ही खुद को साबित किया है। इसके अलावा गिल के पास कप्तानी का भी अनुभव है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 5 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें भारत को 4 मुकाबलों में जीत मिली है।

बेहद ही शानदार है शुभमन गिल का करियर

साल 2019 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 47 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 6 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2328 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल की औसत 58.20 की है। ये आंकड़े बताते हैं कि वह इस फॉर्मेट में किस शैली के बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ेंः Bhuvneshwar Kumar को बनाया गया कप्तान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खुद बोर्ड ने बड़ा ऐलान कर चौंकाया

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma