साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) 3 मैचो की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का अगला टेस्ट कप्तान भी बनाया जा सकता है. इससे पहले विराट ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी. वही, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट से वनडे की कप्तानी भी वापस लेकर इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सौंप दी गयी थी. वहीं शीर्ष क्रम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का उपकप्तान बनाया गया.
टीम इंडिया को है टेस्ट कप्तान की तलाश
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अब टेस्ट फॉर्मेट के लिए भी नए कप्तान की जरुरत है. ऐसे में साउथ अफ्रीका में खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद टीम के नए कप्तान की घोषणा की जा सकती है. टीम इंडिया आज 3 वनडे की सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरी है.
साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी पहले 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. ऐसे में केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया मैच को जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी.
"बिना किसी शक के रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान होंगे"
टी20 और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम के नए कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार है. रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) कुछ ख़ास प्रभाव नहीं दिखा पाए. जिसके कारण चयनकर्ता किसी युवा खिलाड़ी को टेस्ट की कप्तानी सौंपने का रिस्क नहीं उठा सकती.
राहुल ने अभी तक 3 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और तीनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जोहान्सबर्ग टेस्ट में भी राहुल ने विराट की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. इनसाइड स्पोर्ट्स को BCCI के अधिकारी ने बताया,
बिना किसी शक के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान होंगे. साउथ अफ्रीका की सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया था, ऐसे में अब उनका कप्तान बनना तय था. जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा .