सिर्फ टेस्ट प्लेयर बनकर ही रह जाएगा रोहित शर्मा का चहेता खिलाड़ी, क्रिकेट के वनडे-टी20 फॉर्मैट में कभी मौका नहीं देंगे चयनकर्ता

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सिर्फ टेस्ट प्लेयर बनकर रह जाएगा Rohit Sharma का चहीता , वनडे-टी20 में काभी मौका नहीं देंगे चयनकर्ता

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.  इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. हालांकि भारत ने 1 टेस्ट शेष रहते हुए सीरीज पर 3-1 से अजय बढ़त बना ली है. जिसमें युवा खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया है. ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे यंग टैलेंटेड प्लेयर्स ने बैज बॉल क्रिकेट के सामने साहस भरी क्रिकेट खेली.

यही कारण रांची नें पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान  खुद भारतीय कप्तान युवा खिलाड़ियों को तारीफ किए बिना अपने आप को रोक सकें. लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चाहर कर भी अपने चहेते खिलाड़ी वनडे और टी20 में मौका नहीं दें सकते. आइए जानते हैं इस पीछे क्या है बड़ा कारण?

इस प्लेयर को Rohit Sharma वनडे-टी20 में नहीं दें पाएंगे मौका

publive-image Rohit Sharma and Sarfaraz Khan

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट  में  घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई के धुआंधार रन बनाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डेब्यू का मौका मिला. हिटमैन का का भी मुंबई से खास लगाव रहा हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुंबई के लिए काफी क्रिकेट खेला. जबकि अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार IPL का टाइटल जीताया.

वहीं अब मुंबई के लिए रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है. जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खुलकर खेलना मौका दिया. सरफराज ने भी अच्छा इंटेंट दिखाया और डेब्यू मैच की दोनों पारियों अर्धशतक जड़ महफिल लूट ली. लेकिन, उन्हें टी20 और वनडे मौका देने पर हिटमैन को मुश्किल हो सकता है.

Sarfaraz Khan के टी20 और वनडे में है खराब आकंड़े

rohit-sharma had investigated Sarfaraz Khan before giving him debut in Team India Sarfaraz Khan and Rohit Sharma

वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसकी कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहने वाली है. इस बात का खुलासा खुद एक इवेंट के दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह कर चुके हैं. इस ICC टूर्नामेंट में विराट कोहली से लेकर केएल राहुल जैसे तमाम बड़े स्टार बल्लेबाज नजर आने वाले हैं. यंग प्लेयर्स को कहीं से कहीं टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 50 औसत से रन बनाए हैं. जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लंबा खेलता देखना पसंद कर सकते हैं.

लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनका टी20 और वनडे फॉर्मेट में कोई खास प्रदर्शन नहीं है. बता दें कि सरफराज खान ने 96 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 24.34 की औसत से 1188 रन बनाए हैं. जबकि वनडे फॉर्मेट 37 में हिस्सा लिया और सिर्फ 629 रन बनाए हैं. इन आंकड़ों को ध्याम में रखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहेंगे.

यह भी पढ़ेविराट-रोहित या शुभमन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनाएगा IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन, युजवेंद्र चहल ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Rohit Sharma indian cricket team Sarfaraz Khan