New Update
एक साल तक भारतीय टीम से दूर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो चुकी है। लेकिन वह अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए उन्होंने टीम में कमबैक किया। जल्द ही वह टेस्ट क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
लेकिन इसकी वजह से एक विकेटकीपर-बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका देने के लिए इस खिलाड़ी की बलि चढ़ा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन है वह विकेटकीपर-बल्लेबाज जिसे ऋषभ पंत की वजह से टीम से बाहर होना पड़ सकता है….
Rishabh Pant को मौका देने के लिए रोहित शर्मा इस खिलाड़ी की चढ़ाएंगे बलि
- दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। लगभग एक साल तक वह क्रिकेट मैदान पर नजर नहीं आए थे।
- आईपीएल 2024 के जरिए उन्होंने मैदान पर वापसी की। हालांकि, अब तक वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। टी20 और वनडे क्रिकेट में भी ऋषभ पंत अच्छा कमबैक नहीं कर पाए हैं।
- वहीं, अब वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। खबर है कि उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो कप्तान रोहित शर्मा एक धाकड़ अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज का पत्ता काट सकते हैं।
डेढ़ साल के बाद आएंगे Rishabh Pant टेस्ट में नजर
- यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं। दरअसल, उनका हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। श्रीलंका दौरे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी को काफी निराश किया।
- इसलिए ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता ऋषभ पंत को तवज्जो देने के लिए केएल राहुल की बलि चढ़ा सकती है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।
- उनके अलावा दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी थी।
Rishabh Pant के अलावा इस विकेटकीपर को मिल सकता है मौका
- इस दौरान कुछ फैंस को ध्रुव जुरेल में पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी की भी झलक नजर आई थी। उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी ने सभी को खासा प्रभावित किया था।
- ध्रुव जुरेल ने करीब 63 की औसत से तीन मैच में 190 रन बनाए थे। ऐसे में उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ध्रुव जुरेल रोहित शर्मा और भारतीय मैनेजमेंट की पसंद हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह, अब टीम इंडिया को इन 3 चीजों में पहुचाएंगे सीधा फायदा