इंग्लैंड टेस्ट दौरे के बीच धोनी की तरह रोहित शर्मा देंगे फैंस को तगड़ा झटका, टीम इंडिया का ये सपना हो जाएगा चकनाचूर

Published - 01 May 2025, 04:45 PM

rohit sharma test retirement ind vs eng

Rohit Sharma: भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से बेहद अहम है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए भी इस सीरीज में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है। बीसीसीआई रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाने वाली है। लेकिन ये भी दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धोनी की तरह ही बड़ा फैसला कर सकते हैं। वो अचानक से झटका जदे सकते हैं।

Rohit Sharma कर सकते हैं ये फैसला

rohit sharma test retirement ind vs eng (1)

भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में एक बार फिर से आईपीएल में फॉर्म में लौटे हैं। लेकिन उनकी बल्लेबाजी में अनियमितता देखने को मिल रही है। अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जहां पर अगर हिटमैन परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो वो टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के साथ ही संन्यास का भी फैसला कर सकते हैं। धोनी की तरह ही बीच सीरीज में हिटमैन बड़ा फैसला करके सभी को हैरान कर सकते हैं।

धोनी ने 2014 में लिया था संन्यास

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे बेस्ट कप्तानों में गिना जाता है। उन्होंने 15 अगस्त 2020 में इंटरनेशनल मैचों से रिटायरमेंट ली थी। लेकिन टेस्ट से उन्होंने साल 2014 में ही संन्यास ले लिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर भी ये ही कहा जा रहा है कि वो अगर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो वो टी-20 के बाद टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परफॉर्म ने करने पर लिया था ये फैसला

रोहित शर्मा के बल्ले से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी रन नहीं बन रहे थे। जिसके चलते उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान होने के बाद भी खुद को ड्रॉप करने के बड़ा फैसला करके सभी को चौंका दिया था। हिटमैन ने खुद ये फैसला किया था, ये खुलासा किया हुआ था। ऐसे में जून में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ अहम सीरीज के लिए हिटमैन का परफॉर्म करना जरुरी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का परफॉर्म करना आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जरुरी है।\

ये भी पढे़ं- मुंबई चा राजा कहने वाले फैंस को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया ये सुनने के बात उन्हें कैसा लगता है

Tagged:

MS Dhoni Rohit Sharma Ind vs Eng
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर