ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे भारत के कप्तान, तो टी20 में ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे कप्तानी-उपकप्तानी

Published - 04 Oct 2025, 02:29 PM

Rohit Sharma

Rohit Sharma : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। उसके बाद भारतीय टीम को 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना हैं। जहां भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी20 की सीरीज खेलनी हैं। वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

वही दूसरी ओर टी 20 सीरीज में इन दो खिलाड़ियों को कप्तानी-उपकप्तानी सौपी जाएगी। आइये एक नज़र डालते हैं कौन होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान और उपकप्तान ?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कमान संभालेंगे Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होने की संभावना है। भारत अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू करेगा, जिसमें रोहित बतौर कप्तान टीम में वापसी करेंगे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब केवल वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जबकि पिछले साल आयोजित टी 20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

रोहित (Rohit Sharma) ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था ,जहां उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टी20 टीम में यह दो खिलाड़ी होंगे कप्तान उपकप्तान

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी 20 मुक़ाबले खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत तीन वनडे मुक़ाबलों के साथ होगी और यह मुक़ाबला 19 अक्टूबर से खेला जायेगा। उसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी।

वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान टीम में वापसी करेंगे वही टी20 में भारत को एशिया कप 2025 जिताने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। भारत ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम किया था।

तिलक, अभिषेक और बुमराह को मिल सकता है टी20 टीम में मौका

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा, और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को शामिल किए जाने की संभावना है।

अभिषेक शर्मा ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2025 में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया था, इसलिए उनका इस सीरीज में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को चुना जाना लगभग तय हैं , क्योंकि उन्होंने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इस दिन शुरू होगी टी 20 सीरीज

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे 19 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ शुरुआत करेगी। उसके बाद भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में पांच मैचों की टी 20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से करेगी। अगले साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अहम होने वाली हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड :

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा , रिंकू सिंह

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज़ 2025 शेड्यूल

तारीखमैचस्थानसमय (भारतीय समय अनुसार)
29 अक्टूबर, बुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20मैनुका ओवल, कैनबरादोपहर 1:45 बजे
31 अक्टूबर, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नदोपहर 1:45 बजे
2 नवंबर, रविवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20बेलरीव ओवल, होबार्टदोपहर 1:45 बजे
6 नवंबर, गुरुवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टी20बिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्टदोपहर 1:45 बजे
8 नवंबर, शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पांचवां टी20द गाबा, ब्रिसबेनदोपहर 1:45 बजे

ये भी पढ़े : IND vs WI: टीम इंडिया के शेरो ने ढाई दिन में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया, WTC टेबल के इस स्थान पर बनाई जगह

नोट: हमारे द्वारा बनाई गई ये टीम सिर्फ संभावित है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Suryakumar Yadav ind vs aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। पहला मुकाबला कैनबरा के मैनुका ओवल में खेला जाएगा।

इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला 8 नवंबर 2025 को द गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा।