टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अचानक टीम इंडिया के कप्तान की हुई घोषणा, अगरकर ने इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अचानक टीम इंडिया के कप्तान की हुई घोषणा, अगरकर ने इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद सबसे बड़ा सवाल जो उभरा था वो ये था आईसीसी के अगले दो बड़े इवेंट टी 20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा. इसकी वजह ये है कि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं. वे टी 20 क्रिकेट पिछले एक साल से नहीं खेल रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी तक वे 38 साल के हो जाएंगे. इसलिए शायद वे उस समय तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे. लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) का अगला कप्तान कौन होगा इसका जवाब लगभग मिल गया है.

इस दिग्गज को मिल सकती है Team India की कमान

Rohit Sharma Rohit Sharma

खबरों के मुताबिक विश्व कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच टीम इंडिया (Team India) के भविष्य को लेकर चर्चा हुई. इस चर्चा का मुख्य केंद्र भविष्य के कप्तान पर आधारित था. इस बैठक के बाद जो खबरें आई हैं उसके मुताबिक बीसीसीआई न सिर्फ टी 20 विश्व कप 2024 बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की अगुआई करेंगे.

इस वजह से ये निर्णय होगा अहम

Rohit Sharma Rohit Sharma

मौजूदा टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है जो टीम इंडिया (Team India) को लीड कर सके. खासकर, जिस तरह से विश्व कप में भारतीय टीम का उन्होंने नेतृत्व किया उसे देखने के बाद तो किसी और को फिलहाल भारतीय कप्तान के रुप में सोचा भी नहीं जा सकता है. रोहित सिर्फ 36 साल के हैं, फिट हैं और  अगले दो साल तक आराम से खेल सकते हैं. इसलिए 2021 से पूर्ण रुप से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित अगले 2 साल भी बतौर कप्तान नजर आ सकते हैं.

पूर्व कप्तान का भी समर्थन

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का समर्थन करते हुए कहा है कि फिलहाल रोहित को ही तीनो फॉर्मेट की कप्तानी करनी चाहिए और टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) कप्तान उन्हे ही होना चाहिए. बता दें कि रोहित शर्मा 2021 में जब पूर्ण रुप से भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त हुए थे उस समय गांगुली ही बीसीसीआई के अध्यक्ष थे.

ये भी पढ़ें- 36 साल के इस खिलाड़ी ने IPL 2024 की नीलामी में ड्रॉफ्ट कराया नाम, इतने करोड़ रखा बेस प्राइस

ये भी पढ़ें- रोहित के बाद मुंबई में कप्तानी के दावेदार थे ये 3 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या की वजह से चकनाचूर हुआ सपना

team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024 ICC Champions Trophy 2025