ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे भारत के कप्तान, लेकिन गिल नहीं ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान
Published - 28 Sep 2025, 07:04 PM | Updated - 28 Sep 2025, 07:16 PM

Table of Contents
Australia Team: भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए तैयार है। जिसके लिए टीम इंडिया जल्द ही उड़ान भरेगी। इस वनडे सीरीज के साथ ही टीम टी-20 सीरीज भी खेलेगी। वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे।
ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, ये लगभग पक्का है। लेकिन टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को नहीं, बल्कि टीम के दूसरे खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए....
Australia के खिलाफ रोहित शर्मा होंगे टीम के कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच (India vs Australia) में अगले महीने एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में होगी। वो टीम के वनडे कैप्टन हैं। साथ ही इस सीरीज में विराट कोहली की भी वापसी होने वाली है। मैदान पर काफी समय के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही टीम का हिस्सा हैं।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है। वो लगातार अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने अपना वजन भी कम किया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लय में दिखाई देंगे। हिटमैन अपनी बल्लेबाजी में लय न होने को लेकर आलोचनाओं में रहे थे। लेकिन अब वो वापसी करने के लिए तैयार हैं।
ये खिलाड़ी बन सकता है उप-कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम के कप्तान हैं। अब रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के साथ श्रेयस को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी से पिछले कुछ सालों में काफी प्रभावित किया है। सिर्फ आईपीएल ही नहीं, घरेलू क्रिकेट में भी श्रेयस का बल्ला खूब चला है। शुभमन गिल को लगातार सीरीज खेलने के चलते इस वनडे दौरे पर आराम दिया जा सकता है।
Australia के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की बल्लेबाजी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें, तो सलामी जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैदान पर होंगे। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि अभिषेक शर्मा को भी वनडे टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं, नंबर-3 पर विराट कोहली उतरेंगे। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा होंगे। मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के कंधों पर हो सकती है।
Australia के खिलाफ होगा बॉलिंग अटैक
भारतीय टीम की स्क्वाड में बतौर ऑलराउडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। जहां पर हार्दिक तेज गेंदबाजी के विकल्प और अक्षर-जडेजा स्पिन गेंदबाजी के विकल्प होंगे। वहीं, बतौर स्पिनर्स रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को टीम में मौका मिल सकता है। जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह निभाते दिख सकते हैं। अर्शदीप सिंह के साथ ही मयंक यादव को भी टीम में मौका मिल सकता है।
Australia के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर