WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरा शुरू करने के बाद से एक भी बार हार का सामना नहीं किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में विंडीज टीम पर हावी होते हुए 68 रनों से बड़ी जीत अपने खाते में जोड़कर सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसके चलते 191 के तय लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरिबियाई टीम 8 विकेट के नुकसान पर महज 122 रन ही बना पाई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।
टीम इंडिया ने 68 रनों से जीता पहला T20I
भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए जब उतरी तो अपने साथ एक और सप्राइज़ लेकर आई। WI vs IND मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सूर्यकुमार यादव पारी का आगाज करने के लिए आए थे।
लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए, साथ ही श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने क्रमश: 0,14 और 1 रन बनाया। इस बीच रोहित शर्मा ने 64 रनों की शानदार पारी खेली और अंत में दिनेश कार्तिक ने विस्फोटक अंदाज में 41 रन बनाकर भारत को 190 तक पहुंचाया।
190 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आई। भारत के संयुक्त गेंदबाजी प्रहार ने मेजबानों को किसी भी मौके पर रनचेज में बने रहने का मौका नहीं दिया। रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। जिसके चलते विंडीज सिर्फ 122 और टीम इंडिया ने 68 रनों से मुकाबला जीता।
हमें अभी भी बहुत सुधार करने होंगे - Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान अब इंटरनेशनल मैचों में कम से कम 30 मैचों में सबसे ज्यादा हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं। भारतीय कप्तान से जब मैच के बाद बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी टीम को सुधार करने की आवश्यकता है, रोहित ने कहा,
"हमें पता था कि यह थोड़ा कठिन होगा, शुरुआत में शॉट बनाना आसान नहीं था। जो खिलाड़ी सेट हो जाए उन्हें लंबा खेलने की जरूरत है और जिस तरह से हमने पहली पारी को समाप्त किया वह एक अच्छा प्रयास था। जब हमने पहले 10 ओवर पूरे किए, तो हमने नहीं सोचा था कि हम 190 तक पहुंच पाएंगे। खेल के तीन पहलू हैं, जिसमें सुधार करने की गुंजाइश है। हम कुछ चीजों को आजमाना चाहते हैं और कुल मिलाकर मुझे लगा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है। हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि हम कैसे आगे बढ़ते हैं।"