6,6,6,6,4,4,4,4..... रणजी खेलने पहुंचे रोहित शर्मा ने किया कमाल, ठोक डाले 166 रन, फैंस का जीता दिल
Published - 09 Nov 2025, 03:55 PM | Updated - 09 Nov 2025, 04:02 PM
Table of Contents
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्ले से कमाल कर दिया है। भारत के लिए टेस्ट और T20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे,और इस मुकाबले में उन्होंने जो कारनामा किया है उसने हर किसी को चौंका दिया है।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में चौके- छक्कों की झड़ी लगाते हुए 166 रनों की पारी खेल डाली है। चलिए आपको इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
रणजी खेलने पहुंचे Rohit Sharma ने बल्ले से किया कमाल
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट में खेल रहे हैं। इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद उनका फोकस वनडे पर है। हालांकि, असीमित ओवर के क्रिकेट में हिटमैन ने कई कारनामे किए हैं। इस बीच रोहित शर्मा ने साल 2013 में खेले गए रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी के होश उड़ा दिए।
सौराष्ट्र के साथ हुए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्ले से 254 गेंद में 166 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया है। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 65.35 रहा था। उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाए।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कोच गंभीर ने तय का लिया भारत का बल्लेबाजी क्रम, ये खिलाड़ी होंगे टॉप-6 बल्लेबाज
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
साल 2012- 13 के रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र और मुंबई की टीम के बीच ग्रुप ए का 26वां मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 606 रन बनाए। मुंबई की ओर से मुकाबले में वसीम जाफर ने 116 गेंद में 79, आदित्य तरे ने 417 गेंद में 222, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 254 गेंद में 166 और अभिषेक नायक ने 69 रनों की शानदार पारी खेली थी।
मुंबई की टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले में 254 गेंद का सामना किया और 16 चौके और चार शानदार छक्कों की बदौलत 166 रनों की शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच का नतीजा
इस मुकाबले की बात की जाए तो मुंबई के 606 रनों के जवाब में सौराष्ट्र की पहली पारी 300 रनों पर सिमटी। सौराष्ट्र की ओर से अर्पित वसावडा ने सर्वाधिक 111 रन बनाए थे। मुंबई की टीम की ओर से मुकाबले में धवल कुलकर्णी ने चार सफलता हासिल की।
इसके बाद मुंबई की टीम ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर घोषित की। हालांकि समय की कमी की वजह से यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी पारी से हर किसी का दिल जीत लिया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में कमल का प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीता।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलेगा ये खिलाड़ी, कोच गंभीर का लाडला होने की वजह से मिलेगा मौका