New Update
![मोटे नहीं है Rohit Sharma, इस खास चीज को पेट पर बांधकर खेलते हैं क्रिकेट, भारतीय कोच ने किया खुलासा](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Rohit-Sharma-Sanjay-Bangar.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर आलोचना के घेरे में रहते हैं। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों की तुलना में रोहित अधिक वजनी नजर आते हैं, जिसके कारण सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने एक एक ऐसी बात बताई है जिसके कारण अब कोई भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोल नहीं कर पाएगा।
भारत इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। आज यानि 28 दिसंबर को मुकाबले का तीसरा दिन है। जहां टीम इंडिया मेजबानों के आगे संघर्ष करती हुई नजर आई है, इसी बीच दक्षिण अफ्रीका की पारी के 93वें ओवर के दौरान कॉमेंट्री में मौजूद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने एक खुलासा करते हुए बताया कि सभी खिलाड़ी अपने साथ फिटनेस का ब्योरा रखने के लिए GPS डिवाइस लगाकर खेलते हैं।
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए संजय बांगर ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने साथ GPS डिवाइस लगाकर मैदान पर उतरते हैं। कुछ उसे हाथ में बांधते हैं तो कुछ शरीर के अलग हिस्सों पर। इसके आगे उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा अपने पेट पर वो डिवाइस बांधकर खेलते हैं जिसके कारण उनके पेट का हिस्सा अक्सर उभरा हुआ नजर आता है। पूर्व भारतीय कोच ने कहा,
"सभी खिलाड़ी अपने साथ एक GPS लगाकर खेलते हैं, ताकि खेल के दौरान उनकी फिटनेस का ब्योरा लिया जा सके। रोहित शर्मा भी पेट के ऊपर वो डिवाइस लगाकर मैदान पर उतरते हैं जिसके कारण उनका पेट मोटा नजर आता है।"
टीम इंडिया में चयन होने के लिए सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट नामक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जिसमें तमाम प्रशिक्षण के बाद खिलाड़ियों को रेटिंग दी जाती है। मानक के अनुसार 16.5 अंकों से ज्यादा अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को टीम में एंट्री दी जाती है। हाल ही में विराट कोहली ने अपने यो-यो टेस्ट का नतीजा साझा किया था। जिसमें उन्होंने 17.2 स्कोर अर्जित किया था। जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इसके इर्द-गिर्द ही स्कोर करते हैं। हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।