New Update
Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट काफी पसंद किया जाता है. दोनों टीमों का खान-पान और कल्चर एक ही जैसा है. दोनों मुल्कों की भाषा एक ही जैसी जैसी है. फैंस भारत-पाक का मैच देखने को लिए बड़े बेताब रहते हैं. लेकिन, राजनीतिक खराब संबंधों के चलते दोनों टीमों के बीच साल 2007 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.
इस बीच भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनसे भारत-पाक टेस्ट सीरीज टेस्ट सीरीज पर पूछा गया तो उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे BCCI आहात हो सकती है!
भारत-पाक टेस्ट सीरीज टेस्ट पर क्या बोले Rohit Sharma
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मोर्चा संभाला हुआ है. टीम इंडिया उनकी नेतृत्व में वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप भी खेलेगी.
- इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को हाइबोल्टेज मुकाबला भी देखेने मिलेगा.
- इससे पहले रोहित शर्मा एक पोडकास्ट में नजर आए. इस दौरान उनसे इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने भारतीय कप्तान "क्या आपको नहीं लगता कि भारत का पाकिस्तान के साथ नियमित रूप से खेलना टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार होगा?"
- जिस पर रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ''दोनों अच्छी टीमें है,उनके पास शानदार गेंदबाजी क्रम है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी प्रतियोगिता होगी, खासकर यदि आप विदेशी परिस्थितियों में खेलते हैं.यह कमाल का होगा.''
आखिरी बार भारत-पाक के बीच साल 2007 में हुई टेस्ट सीरीज
- भारत और पाकिस्तान टीम को आखिरी बार साल 2007 में एक साथ किसी द्विपक्षीय सीरीज में खेलते हुए देखा गया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी. जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी.
- उस समय पाक टीम की कमान यूनुस खान के हाथों में थी. जबकि अनिल कुंबले टीम इंडिया के कप्तान थे. इस सीरीज के आखिरी दोनों मै ड्रॉ रहे थे. इंडिया ने पहले टेस्ट जीतकर इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया था.
टी20 विश्व कप 2024 में बाबर-रोहित होंगे आमने-सामने
- वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जहां एक बार फिर फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच हाइहवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम (Babar Azam) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 9 जून को आमने सामने होंगे.
- दोनों टीमों के बीच फैंस को कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धोया था. इस मैच में बाबर एंड कंपनी भारत से बदला ले सकती है.