भारतीय टीम के पुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टी-20 मैच में अगर जीत दर्ज कर लेते हैं, तो उनके नाम एक विश्व रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. दरअसल भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज धर्मशाला के एचपीसीए (HPCA) स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने टी20 मैच में श्रीलंका को 62 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त बना रखी है. अगर भारत आजा का मैच जीत जाता हैं तो वह इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगा. वही लकंन टीम इसी सीरीज को बचाने के लिए पूरजोर कोशिश करेगी.
Rohit Sharma अपने नाम करेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड दर्ज ?
भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)आज का मैच जीतने के बाद एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित ने अभी तक 16 टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली है. अगर रोहित आज का मैच जीतमे मे कामयाब हुए तो वह अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने लाले कप्तान बना जाएंगे.
इस समय रोहित इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के साथ ज्वाइंट रूप से पहले नंबर पर हैं. इन तीनों ने अपनी धरती पर एक समान 15-15 टी20 मुकाबले जीते हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को आज अपने नाम कर लेंगे.
कोहली के इस रिकॉर्ड पर भी होगी नजर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड पर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर होगी. क्योंकि इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है. अगर आज रोहित शर्मा ने 7 चौके लगा दिया तो वह विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे.
विराट कोहली के इस समय 298 चौके है और रोहित शर्मा के 292 चौंके हैं. अब देखना यह होगा कि क्या रोहित शर्मा आज के मैच में ही इस रिकॉर्ड को हासिल कर लेंगे या फिर तीसरे टी20 मैच का इंतजार करना पड़ेगा. वैसे आज वहीं तो अगले मैच में इस रिकॉर्ड को रोहित शर्मा बड़ी आसानी से छू लेंगे.