ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से कटा रोहित-विराट का पत्ता, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस

Published - 25 Sep 2025, 04:34 PM | Updated - 25 Sep 2025, 04:43 PM

Rohit Virat Were Dropped From ODI Series Against Australia These 2 Young Players Replaced Them

Australia: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम इंडिया फाइनल में अपनी कुर्सी पक्की कर चुकी है और उम्मीद भी कायम है कि टीम इंडिया एक बार फिर से इस टूर्नामेंट को अपने नाम करेगी। इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारतीय टीम को अगले महीने वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के वापसी की उम्मीद है। लेकिन ऐलान हुए दल में आगामी श्रृंखला से पहले रोहित-विराट का पत्ता टीम से कट गया है। इन दो युवा खिलाड़ियों ने दिग्गजों को रिप्लेस किया है।

ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा का डेब्यू, रोहित शर्मा बाहर... Australia ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

टीम इंडिया से कटा रोहित-विराट का पत्ता

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए (Australia) के खिलाफ टीम का ऐलान कर दिया है। इंडिया ए टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में सौंपी गई है। लेकिन इस स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्थान नहीं मिला है। इंडिया ए के खिलाफ स्क्वाड में रोहित-विराट को मौका दिए जाने की खबर सामने आ रही थी।

ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले इंडिया ए के साथ खेलने को कहा था। लेकिन अब जब इंडिया ए टीम का ऐलान हुआ है, तो विराट-रोहित का नाम टीम में शामिल नहीं है।

Australia ए के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए दो स्क्वाड का ऐलान किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को दोनों ही स्क्वाड में स्थान नहीं मिला है। लेकिन टीम में तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को शामिल किया जा चुका है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। तिलक वर्मा भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

लेकिन अभिषेक शर्मा को अब तक वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला है। हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया के लिए वनडे में खेलने का मौका भी मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका डेब्यू कराया जा सकता है। अब उन्हें आखिरी के दो अनऑफिशियल वनडे में मौका दिया गया है। ऐसे में एक बाद स्पष्ट है कि इंडिया ए टीम में तिलक वर्मा, विराट कोहली के स्थान पर और अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा के स्थान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

श्रेयस अय्यर करेंगे Australia ए टीम की कप्तानी

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Australia) का हिस्सा हो सकते हैं। उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टी डे टेस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब वो इंडिया ए के कप्तानी करते दिखाई देंगे। ये भी तय माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका दे सकते हैं।

वो काफी अच्छी लय हैं। हालांकि, हाल ही में श्रेयस ने सेलेक्टर्स को बताया है कि वो आने वाले 6 महीनों तक पीठ की समस्या के चलते टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में वो खेलते नजर आएंगे।

इंडिया ए के लिए स्क्वाड का ऐलान-

पहला वनडे: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह।

दूसरा और तीसरा वनडे: श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी तूफ़ानी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा: "मैंने पहले उनसे बात की थी..."

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma abhishek sharma Tilak Varma Team Australia ind vs aus IND A vs AUS A India A Vs Australia A
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 152 मैच खेले गए हैं। इसमें 54 मैच टीम इंडिया ने और 84 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।