Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) आउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद 11 से जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें कुछ ही दिनों का समय बचा है. इससे पहले कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है! इस बीच इन दोनों खिलाड़ियों से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसे जानकर विराट-रोहित फैंस खुशी गदागद हो सकते हैं.
रोहित-विराट अफगानिस्तान के खिलाफ होंगे टी20 सीरीज का हिस्सा
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की करीब एक साल बाद टी20 प्रारुप में वापसी होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स और इंडिया टुडे ग्रुप का कहना है कि अफागानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज का यह दोनों खिलाड़ी हिस्सा होंगे.
क्योंकि इस मामले को लेकर काफी लंबे समय से एक बहस चली आ रही थी कि इन दोनों सीनियर प्लेयर्स को व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर किया जा सकता है. लेकिन वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के देखते हुए बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दें सकता है. ताकि विराट और रोहित इस सीरीज को टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर ले सकें.
इन 3 खिलाड़ियों को इस वजह से किया जा सकता है बाहर
अफगानिस्तान खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया अपने 3 सीनियर खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. यह तीनों खिलाड़ी इस समय चोटिल है. सीरीज का पहला मैच खेले जाने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है।
जिसके बाद अब यह स्पष्ट है कि टी20 प्रारूप के लिए नामित कप्तानी के उम्मीदवार हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव अगले सप्ताह से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उनकी अनुपस्थिति में अजीत अगरकर और उनकी चयन समिति के लिए एक दुविधा खड़ी कर दी है.
Rohit Sharma & Virat Kohli to be part of the Afghanistan T20I series.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2024pic.twitter.com/EeVxMMTmu1
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का संभावित दल: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, सरफराज खान, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…., धोनी को रूलाने वाले बल्लेबाज ने अब रणजी में काटा बवाल, सिर्फ 20 गेंदों में ठोका तूफानी शतक