वर्ल्ड कप 2024 खेल रहे रोहित-विराट समेत ये 4 भारतीय खिलाड़ी लेंगे संन्यास! मेगा इवेंट खत्म होते ही देंगे फैंस को बड़ा झटका 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli, Ravindra Jadeja Yuzvendra Chahal may retire after T20 World Cup 2024

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान आखिरी माना जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अब तक तीन आईसीसी ट्रॉफी में भाग ले चुकी है. लेकिन एक भी खिताब अब तक टीम इंडिया के हाथ नहीं लगा है. विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम चौथी बार हिटमैन की अगुवाई में भाग लेने के लिए तैयार है.

टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होने वाला है. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप के बाद संन्यास लें लेंगे. इसके अलावा 2 और खिलाड़ी के लिए विश्व कप टीम इंडिया की जर्सी के लिए आखिरी हो सकता है.

रोहित शर्मा

  • रोहित शर्मा बढ़ती उम्र को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हिटमैन ने विश्व कप 2023 के समय ही इस बात का खुलासा किया था और बताया था कि वे जल्द ही संन्यास का ऐलान करेंगे.
  • ऐसे में विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)रोहित के लिए आखिरी माना जा रहा है.
  • उनका हालिया फॉर्म भी कमाल का नहीं रहा है. रोहित टी-20 फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं. उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. रोहित के लिए आईपीएल 2024 में भी औसन प्रदर्शन नहीं देखनो को मिला.
  • उन्होंने 32.08 की औसत के साथ 417 रनों को अपने नाम किया था. वहीं रोहित ने भारत के लिए 151 टी-20 मैच में 31.79 की औसत के साथ 3974 रनों को अपने नाम किया है.

विराट कोहली

  • आईपीएल 2024 से पहले विराट कोहली के टी-20 स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे. माना जा रहा था कि विराट कोहली को टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
  • अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने कोहली पर भरोसा जताया और उन्हें टी-2- विश्व कप के लिए टिकट दी. लेकिन अब विराट कोहली टी-20 फॉर्मेंट से विश्व कप 2024 के बाद खुद ही अलग हो सकते हैं
  • . विराट खुद अपनी उम्र को देखते हुए टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे. भारत के लिए अब तक विराट कोहली ने 117 टी-20 मैच में 51.75 की औसत के साथ 4037 रनों को अपने नाम किया है

रवींद्र जडेजा

  • लिस्ट में तीसरा नाम रवींद्र जडेजा का आता है. जडेजा भी अब भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
  • ऐसे में जड्डू भी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024)के बाद भारतीय टी-20 टीम से दूरी बना सकते हैं. जडेजा का टेस्ट और वनडे में बने रहने की उम्मीद है.
  • लेकिन टी-20 फॉर्मेट से इस खिलाडी का संन्यास जल्द ही लेने की आशंका जताई जा रही है.आईपीएल 2024 में भी जडडू खासा कमाल नहीं कर पाए थे.
  • बल्लेबाज़ी में उन्होंने 14 मैच में 267 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाज़ी में केवल 8 विकेट अपने नाम किया था. जड्डू ने भारत के लिए 66 टी-20 मैच में 466 रन बनाए हैं, जबकि 53 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है

युज़वेंद्र चहल

  • चहल को भारतीय टीम में जगह मिलना लगभग बंद हो चुकी है. आईपीएल 2024 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के लिए चुना गया.
  • लेकिन कुलदीप यादव की गैरमौजूदगी की वजह से उन्हें अंतिम 11 में जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है. चहल को साल 2021 और साल 2022 टी-20 विश्व कप में भी मौका नहीं दिया गया था.
  • ऐसे में चहल के लिए ये आखिरी टी-20 विश्व कप माना जा रहा है. इस इवेंट के बाद चहल संन्यास टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंन अब तक भारत के लिए 80 टी-20 मैच में 96 विकेट अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: “पिछले 10 सालों में मेरे साथ…” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात

Virat Kohli team india Rohit Sharma ravindra jadeja yuzvender chahal T20 World Cup 2024