रोहित-विराट-जडेजा की छुट्टी, वर्ल्ड कप 2027 के लिए गौतम गंभीर ने की अपनी बेस्ट टीम तैयार
Published - 10 Aug 2025, 11:07 AM | Updated - 10 Aug 2025, 11:20 AM

Table of Contents
World Cup 2027: साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप आईसीसी वनडे विश्वकप की मेजबानी करने वाले हैं। इस क्रिकेट के महाकुंभ के लिए अभी से ही तमाम टीमों ने अपने खिलाड़ियों की परख कर एक चैंपियन बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। सभी बोर्ड्स अपनी बेस्ट टीम के साथ इस टूर्नामेंट में उतरेंगे। बीसीसीआई भी एक दिग्गज टीम तैयार कर रहा है।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर विश्वकप (World Cup 2027) के लिए एक परफेक्ट टीम बनाने की प्रयास कर रहे हैं। साल 2027 में भारत खिताब जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेगा। लेकिन माना जा रहा है कि लगभग दो साल के बाद होने वाले इस टूर्नामेंट की स्क्वाड से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर किया जा सकता है। गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट टीम में खिलाएंगे।
World Cup 2027 से रोहित बाहर, तो कौन करेगा कप्तानी?
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे विश्वकप (World Cup 2027) से बाहर किए जाने का दावा कई रिपोर्ट्स में किया गया है। हिटमैन काफी समय से टीम की कमान संभाल रहे हैं, साथ ही वो साल 2023 में टीम को वनडे विश्व के फाइनल में भी ले गए थे। लेकिन 2027 विश्वकप से खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है।
ऐसे में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। कुछ समय पहले कई रिपोर्ट्स निकलकर सामने आईं थी, जिसमें श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किए जाने का दावा किया गया था।
रोहित-विराट-जडेजा होंगे World Cup 2027 टीम से बाहर
आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 (World Cup 2027) से टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है।
रोहित शर्मा- मौजूदा समय में वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अगर वो आगामी मैचों में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो उनसे वनडे टीम की कप्तानी ली जा सकती है। साथ ही उन्हें टीम से भी ड्रॉप किया जा सकता है। वनडे विश्वकप के समय हिटमैन 40 साल को होंगे, वो भी एक संशय का विषय बना हुआ है।
विराट कोहली- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फिटनेस पर कोई संशय नहीं है। लेकिन वो टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में काफी समय तक मैदान से बाहर रहने के चलते उनकी फॉर्म में कमीं आ सकती है, जोकि उनके टीम से बाहर होने की वजह बन सकती है।
रवींद्र जडेजा- भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम को उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं दे पा रहे हैं। उन्हें बल्लेबाजी के लिए काफी निचले नंबर पर उतारा जा रहा है। अगर उनकी लय नहीं बनती है, तो गौतम गंभीर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
कैसी होगी World Cup 2027 के लिए भारतीय स्क्वाड?
आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 (World Cup 2027) के लिए भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल संभालते नजर आएंगे। तीनों खिलाड़ियों में युवा जोश और अनुभव का बैलेंस है। वहीं, मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की हो सकती है। ये बल्लेबाजी रन गति को मैनेज करते हुए रन बनाने में माहिर है।
बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक के अलावा हर्षित राणा, वॉशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल को स्थान मिल सकता है। वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथ में हो सकती है। साथ ही पेस अटैक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह निभाते नजर आएंगे।
आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड-
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर , अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती
डिसक्लेमर- वनडे विश्वकप 2027 (World Cup 2027) में विराट-रोहित और जडेजा के बाहर होने के सवाल पर कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की फॉर्म पर निर्भरता की बात कही थी। ऐसे में मैदान से बाहर रहने से खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर असर दिखेगा। हालांकि, अभी इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। ये एक संभावना है। सीए हिंदी इस पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर