New Update
Team India: बदलाव के दौर से गुज़र रही टीम इंडिया में इन दिनों कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कई खिलाड़ियों को ज्यादातर मौका मिल रहा है. भारतीय टीम में खिलाड़ी आते हैं जातें है लेकिन कई खिलाड़ी अपनी जगह टीम में ऐसी पक्की करते हैं कि राजनिती भी इन खिलाड़ियों का कुछ बिगाड़ नहीं पाती है. इस लेख में हम 3 ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं.
विराट कोहली
- साल 2021 में जब विराट कोहली ने भारतीय टीम की कमान संभाली तब वो खराब दौर से गुज़र रहे थे. तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता चेतनशर्मा भी कोहली की कप्तानी से खुश नहीं थे.
- कप्तानी छोड़ने के बाद विराट लगातार 2 साल तक रन बनाने से जूझ रहे थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि कोहली अब टीम से बाहर भी हो सकते हैं.
- इसके अलावा हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली का टीम इंडिया पर चुने जाने पर संशय था. लेकिन बाद में उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में जगह मिली.
- सेलेक्टर्स को उन्हें रोहित शर्मा के कहने पर मौका देना ही पड़ा. ऐसे में कहा जा सकता है कि बीसीसीआई में कई बदलाव हुए. सेलेक्टर्स बदले, चेयरमैन बदले, सचिव बदले लेकिन कोहली आज भी टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं.
रोहित शर्मा
- लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा का आता है. उन्हें भी कई बार टीम से निकालने की बातें सामने आई थी. लेकिन तब विराट कोहली ने बतौर कप्तान हिटमैन का काफी सपोर्ट किया.
- आउट ऑफ फॉर्म होने के बाद भी किंग कोहली ने रोहित को टीम इंडिया (Team India) में खूब मौके दिए. क्योंकि कोहली बाखूबी जानते थे कि रोहित भारतीय टीम के लिए क्या करते हैं.
- रोहित साल 2012 से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा हैं. बोर्ड में कई बदलाव होने के बाद भी रोहित टीम से बाहर नहीं हुए.
रवींद्र जडेजा
- स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया (Team India )में कई सालों तक राज किया है. उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.
- हालांकि अब उन्होंने अपनी मर्जी से टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्हें एमएस धोनी की कप्तानी में खूब मौके मिले. विराट कोहली ने भी जड्डू को तीनों ही फॉर्मेट में मौका दिया.
- बाद में रोहित जब टीम इंडिया के कप्तान बने तब भी उन्होंने जडेजा पर भरोसा करना नहीं छोड़ा. कारण ये है कि जड्डू जैसा शानदार ऑलराउंडर भारत के पास आज भी नहीं है, जो तीनों ही फॉर्मेट में कमाल कर सके.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… रणजी में आया सूर्यकुमार यादव का आया तूफान, 232 गेंदों में ताबड़तोड़ जड़ डाले इतने रन