New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli)फिलहाल टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. दोनों बल्लेबाज़ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिक में नज़र आ रहे हैं. हालांकि अब तक खेले गए 5 मुकाबले में रोहित और विराट की ओर से आक्रामक बल्लेबाज़ी देखनो को नहीं मिली है. हालांकि टी-20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित और विराट संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. दोनों खिलाड़ी इस दिन अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं.
Rohit Sharma और विराट कोहली ले सकते हैं संन्यास
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली टी-20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है. रोहित इन दिनों 37 साल के हो चुके हैं, जबकि विराट भी 35 साल के हैं.
- ऐसे में ये खिलाड़ी अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए टी-20 प्रारूप से दूरी बना सकते हैं. हालांकि दोनों खिलाड़ी टेस्ट और वनडे मैच में खेलने का फैसला कर सकते हैं.
- रोहित और विराट ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेकर इशारा भी दिया है. ऐसे में ये खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
इस दिन खेल सकते हैं अपना आखिरी मुकाबला
- भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 में लगभग अपनी जगह को सेमीफाइनल के लिए सुनिश्चित कर लिया है. ऐसे में अगर भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया तो रोहित और विराट के लिए ये आखिरी मुकाबला होगा.
- वहीं अगर टीम फाइनल में प्रवेश करती है तो विराट और रोहित अपने करियर का आखिरी टी-20 मैच खेल सकते हैं. रोहित ने भारत के लिए 156 टी-20 मैच में 31.57 की औसत के साथ 4073 रन बनाए हैं, जबकि विराट ने 122 मैच में 49.43 की औसत के साथ 4103 रनों को अपने नाम किया है.
ऐसा रहा है दोनों का हालिया प्रदर्शन
- विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला अब तक शांत है. रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ एक अर्धतक जमाया था. जबकि विराट के बल्ले से एक भी बड़ी पारियां नहीं निकली है.
- विराट ने अब तक खेले गए 5 मैच में केवल 66 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने 5 मैच में 99 रन बनाए हैं. दोनों का बल्ला इस प्रतियोगित में बढ़-चढ़ कर नहीं बोला है, जिसके लिए ये दोनों खिलाड़ी जाने जाते हैं.