जिम्बाब्वे दौरे से कप्तान रोहित-विराट समेत इन बड़े खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, तो बाहर चल रहा ये प्लेयर संभालेगा टीम इंडिया की कमान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma, Virat Kohli may be out of Zimbabwe series Shreyas Iyer can be made captain

Rohit Sharma: भारतीय टीम इन दिनों टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रही है. अब तक खेले गए मुकाबले में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. मेन इन ब्लू अपने अभियान की शुरुआत 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. विश्व कप के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है.

इस सीरीज़ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ियों का पत्ता साफ होते हुए दिखाई दे रहा है. इसके अलावा भारतीय टीम से दूर चल रहे एक खिलाड़ी को कप्तानी का ज़िम्मा सौंप जा सकता है.

Rohit Sharma, Virat Kohli बाहर!

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा.
  • दरअसल ये खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे का दौरा नज़रअंदाज़ कर आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 पर अपना ध्यान केंद्रीत करना चाहते हैं, जिसका आयोजन अगले साल होना है. ऐसे में ये खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे का दौरा न कर बड़े इवेंट को तवज्जो देना चाहेंगे.

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

  • सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जाहिर है युवा खिलाड़ियों कों मौका दिया जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)की वापसी हो सकती है.
  • उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. अय्यर ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में खेला था.
  • खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया. हालांकि अय्यर ने इसके बाद आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया.
  • इसके अलावा अपने बल्ले से भी खूब रन बनाए. इस लिहाज़ से अय्यर की वापसी हो सकती है. उन्हें युवा खिलाड़ियों की कमान देकर ज़िम्बाब्वे रवाना किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों को मौका

  • माना जा रहा है कि अजीत अगरकर उन खिलाड़ियों को मौका देने वाले हैं, जिन्होंन आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था.
  • अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और मयंक यादव जैसे गेंदबाज़ का नाम शामिल हैं, जिन्होंने इस सीज़न अपने बल्ले का जौहृर दिखाया था.
  • पराग ने 16 मैच में 573 रनों को अपने नाम किया, जबकि अभिषेक ने भी 16 मैच खेलते हुए 484 रन बनाए थे, जबकि मयंक यादव ने भी 4 मैच में 7 विकेट झटक कर खासा प्रभावित किया था.

ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी

Virat Kohli team india Rohit Sharma shreyas iyer IND vs ZIM T20 World Cup 2024