"अरेस्ट विराट कोहली", रोहित के फैन की हत्या के बाद मचा सोशल मीडिया पर जमकर बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Rahil Sayed
New Update
Arrest Virat Kohli trend on twitter

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोविंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. दोनों खिलाड़ियों के तमाम चाहने वाले हैं. उनके फैंस उनके लिए जान देने और लेने तक को भी तैयार रहते हैं. ऐसे में तमिलनाडु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है.

दरअसल, तमिलनाडु के अरियालपुर ज़िले में विराट कोहली के फैन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक फैन की हत्या कर दी. जिससे पूरे देश में सनसनी मच गई. ऐसे में अब यह खबर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.

विराट कोहली के फैन ने की Rohit Sharma के फैन की हत्या

Rohit Sharma-Virat Kohli

आज तक के मुताबिक, तमिलनाडु के अरियालपुर ज़िले में पी विग्नेश नाम के एक व्यक्ति कि धर्मराज नाम के एक शख्स ने हत्या कर दी. बता दें कि विग्नेश रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बहुत बड़े फैन थे. जबकि धर्मराज विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चाहने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि दोनों अच्छे दोस्त भी थे.

खबर के अनुसार, 11 अक्टूबर को विग्नेश और धर्मराज सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट गए थे. जहां दोनों ने जमकर शराब पी थी. ऐसे में शराब के नशे में दोनों के बीच क्रिकेट के विषय पर बातचीत शुरू हुई. वो बातचीत अचानक से बहस में तब्दील हो गई.

इसी बीच विग्नेश ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मज़ाक उड़ाया. जोकि धर्मराज को एक नज़र नहीं भाया. जिसके चलते उन्होंने बल्ले से पीट-पीटकर विग्नेश की हत्या कर दी. हालांकि धर्मराज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

ट्विटर पर चली विराट कोहली को अरेस्ट करने की मांग

Virat Kohli's Back Problem Resurfaces As India Captain's Woes Keep Piling Up

सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को ट्विटर पर अरेस्ट करने की मांग की जा रही है. यूज़र्स रोहित (Rohit Sharma) के फैन की हत्या की वजह से काफी ज़्यादा नाराज़ हैं. ऐसे में वह दिग्गज खिलाड़ी को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं.

यहां देखें यूज़र्स के रिएक्शन:

https://twitter.com/KarnarohitMahe2/status/1580980435332452352?s=20&t=LFw0pYwMhce-hnp68dSpjA

https://twitter.com/KarnarohitMahe2/status/1580974511112867841?s=20&t=LFw0pYwMhce-hnp68dSpjA

https://twitter.com/KarnarohitMahe2/status/1580963787796287489?s=20&t=LFw0pYwMhce-hnp68dSpjA

Virat Kohli team india Rohit Sharma indian cricket team Royal Challengers Bangalore