रोहित-विराट को खून के आंसू रुलाने वाले को ICC ने दिया बड़ा इनाम, हर भारतीय फैन का खौलेगा खून

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma- Virat Kohli को खून के आंसू रुलाने वाले को ICC ने दिया बड़ा इनाम, हर भारतीय फैन का खौलेगा खून

Rohit Sharma and Virat Kohli:ICC ने हाल ही में पिछले साल के अपने सभी पुरस्कारों की घोषणा की. इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मेन्स क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड की भी घोषणा की. यह खिताब उस खिलाड़ी को दिया गया, जिसने भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी परेशान किया . इस खिलाड़ी का नाम सुनकर हर भारतीय क्रिकेट फैन को भी गुस्सा आ सकता है. आइए पहले आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी

Rohit Sharma- Virat Kohli को परेशान करने वाले को ICC से मिला इनाम

Pat Cummins Pat Cummins

दरअसल,जिस खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli) को परेशान किया वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं. आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को 2023 के लिए 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है. उन्होंने ट्रैवल हेड, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा सभी को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है.

पैट कमिंस ने दो आईसीसी ट्रॉफी जीतीं

Pat Cummins

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का पिछला साल 2023 काफी अच्छा रहा था. उन्होंने इस साल दो आईसीसी ट्रॉफी जीतीं. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की गदा. फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी. आपको बता दें कि ये दोनों ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के खिलाफ जीतकर हासिल की थी. सिर्फ आईसीसी ट्रॉफी ही नहीं बल्कि कई मोको पर भी ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने शानदार प्रदर्शन किया. कमिंस ने हाल ही में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 18 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूसरे मैच में आया जब उन्होंने 10 विकेट लिए.

पैट कमिंस ने 24 मैचों में 59 विकेट लिए

इसके अलावा अगर साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पीट कमिंस के प्रदर्शन की बात करें तो यह उनके लिए उपलब्धियों भरा रहा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 422 रन बनाए और 59 विकेट भी लिए। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 254 रन बनाए और 42 विकेट लिए। इसी तरह 13 वनडे मैचों में उन्होंने 168 रन बनाए और 17 विकेट लिए. हालांकि, उन्होंने पिछले साल कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था.

ये भी पढ़ें : ICC का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को दिया गया ये खास अवॉर्ड, बाबर-शाहीन को लगेगी मिर्ची

Virat Kohli Rohit Sharma pat cummins