T20 विश्व कप 2024 खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया देंगे झटका, अगले ही दिन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Published - 04 May 2024, 01:30 PM

T20 World Cup 2024 खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया देंगे झटका, अगले ही दिन कर सकते हैं संन्यास...

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है. ये टूर्नामेंट 2 जून से लेकर 29 जून तक खेला जाएगा. इस इवेंट के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. आईपीएल 2024 की वजह से भारतीय टीम 2 हिस्सों में विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए अमेरिका रवाना होगी. विश्व कप का परिणाम चाहे जो हो लेकिन इस मेगा इवेंट के बाद भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. आईए जानते हैं ये इन 3 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं...

रवींद्र जडेजा

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारत के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम की उपयोगी बल्लेबाजी हमेशा भारतीय टीम के काम आती रही है.
  • इसी क्षमता के कारण उन्हें लंबे समय से अंतराष्ट्रीय टी 20 फॉर्मेट में सक्रिय न रहने के बावजूद टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में शामिल किया गया है.
  • 35 साल के जडेजा का ये आखिरी टी 20 विश्व कप हो सकता है. इस इवेंट के बाद वे इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.
  • 2009 में टी 20 में डेब्यू करने वाले जडेजा ने 66 मैचों की 36 पारिेयों में 480 रन बनाने के साथ ही 53 विकेट लिए हैं.

विराट कोहली

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी अंतराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. कोहली के अनुभव को देखते हुए उन्हें आगामी विश्व कप टीम में जगह दी गई है.
  • टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से कोहली अंतराष्ट्रीय टी 20 नहीं खेले थे लेकिन वे टी 20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई की प्लानिंग का हिस्सा थे.
  • इसलिए जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में उनकी वापसी कराई गई. अब वे टी 20 विश्व कप का हिस्सा हैं. 35 साल के हो चुके विराट का ये आखिरी टी 20 विश्व कप है.
  • टूर्नामेंट के बाद वे युवाओं को मौका देने के लिए इस फॉर्मेट से विदा ले सकते हैं. विराट ने 117 टी 20 मैचों की 109 पारियों में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 4037 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित या सूर्या नहीं, बल्कि हार्दिक की जगह ये भारतीय दिग्गज बनने वाला है मुंबई इंडियंस का कप्तान? सचिन की भी मंजूरी

रोहित शर्मा

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद भारत का जो तीसरा खिलाड़ी इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकता है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं.
  • रोहित (Rohit Sharma) भी टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से इस फॉर्मेट से बाहर थे लेकिन विश्व कप 2023 में उनकी असाधारण बल्लेबाजी और कप्तानी को देखते हुए उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 में भी टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है.
  • अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाकर उन्होंने बता भी दिया था कि उनमें टी 20 क्रिकेट की क्षमता है. भारतीय फैंस चाहेंगे कि रोहित विश्व कप जीतकर टी 20 को अलविदा कहें.
  • लेकिन विश्व कप का परिणाम जो हो 37 साल के हो चुके रोहित टूर्नामेंट की समाप्ती के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.
  • रोहित शर्मा ने 151 टी 20 मैचों की 143 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 5 शतक और 29 अर्धशतक की मदद से 3974 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के इन 3 खिलाड़ियों पर नहीं दिखाया जाएगा कोई रहम! अगले सीजन से अंबानी परिवार कर देगा हुक्का-पानी बंद

Tagged:

T20 World Cup 2024 ravindra jadeja Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.