New Update
Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया और हर विभाग पर खरे उतरे और यही वजह रही कि मेन इन ब्लू ने ट्रॉफी को अपने नाम किया. फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर की वजह से संन्यास का ऐलान किया है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
रोहित का बयान आया सामने
- टी-20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बात की, जहां उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया.
- रोहित ने भी अपने मन की बात कह डाली और बताया कि वो संन्यास नहीं लेना चाहते थे. लेकिन उन्हें ऐसा करना पड़ा. रोहित ने कहा
- “मैंने सोचा नहीं था कि टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लूंगा. लेकिन हालात ऐसा आ गया कि मुझे ऐसा करना पड़ा. टी-20 क्रिकेट से दूरी बनाने का ये मेरे लिए सबसे अच्छा समय था. विश्व कप जीतकर संन्यास लेने से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता.”
- ज़ाहिर है कि रोहित संन्यास नहीं लेना चाहते थे और कुछ साल और भारत के लिए अपनी सेवाएं देना चाहते थे.
गौतम गंभीर बनने वाले हैं कोच
- दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बनने वाले हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि गौती कोच बनते ही ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे.
- ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती थी. क्योंकि अब गंभीर पर ही टीम इंडिया की गाड़ी को आगे बढ़ाने के जिम्मा है. शायद यही वजह है कि रोहित, विराट और जड्डू ने भारतीय टी-20 फॉर्मेट से दूरी बना ली.
इस वजह से भी दिया संन्यास
- रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के बाद अब टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. सीनियर खिलाड़ियों की टीम में मौजूदगी की वजह से युवा खिलाड़ियो को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिलता था.
- लेकिन अब तीनों खिलाड़ियों के जाने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिलेगी. ये खिलाड़ी अब भारतीय टीम का भविष्य भी तय करेंगे.