रोहित-विराट-बुमराह हुए बाहर, जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होगी भारत की B टीम, रियान-अभिषेक समेत ये 15 खिलाड़ी शामिल

Published - 19 Jun 2024, 09:13 AM

Rohit Sharma-विराट-बुमराह हुए बाहर, जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होगी भारत की B टीम, रियान-अभिषेक समेत य...

Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए रवाना होगी. ऐसी पूरी संभवना है कि भारत की ओर से इस सीरीज़ में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।

जबकि आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में रियान पराग के अलावा अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. वहीं रोहित, कोहली और बुमराह को इस बड़ी वजह से टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

Rohit Sharma, कोहली और बुमराह का कटेगा पत्ता!

  • फिलहाल रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का अहम हिस्सा है. ये तीन खिलाड़ी सुपर 8 में होने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज़ की धर्ती पर आग उगलने के लिए तैयार है.
  • लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित, कोहली और बुमराह को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में आराम दिया जाएगा.
  • तीनों ही खिलाड़ी विश्व कप 2024 के बाद पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 पर अपना ध्यान केंद्रीत करेंगे.

इन खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद

  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. ऐसे में जूनियर खिलाड़ियों के लिए दरवाज़े खुलेंगे. माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा और रियान पराग को मौका मिलने की पूरी संभावना है.
  • इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पराग ने खेले गए 16 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा अभिषेक शर्मा का बल्ला भी इस सीज़न आईपीएल में खूल बोला.
  • उन्होंने भी 16 मैच में 204.21 के स्ट्राइक रेट के साथ 484 रनों को अपने नाम किया था. उनके अलावा मयंक यादव, खलील अहमद, आवेश खान जैसे गेंदबाज़ों को भी मौका मिलने की उम्मीद है, जिन्होंने इस सीज़न अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाया है.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, खलील अहमद, आवेश खान, हर्षित राणा अर्शदीप सिंह और मयंक यादव.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर बर्बाद करने में लगे हुए हैं रोहित शर्मा, बार-बार एक गलती दोहरा किंग कोहली के लिए खड़ी कर रहे हैं मुसीबत

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma jasprit bumrah T20 World Cup 2024 IND vs ZIM