Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच जबरदस्त बांडिंग है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की जुगलबंदी विश्व कप 2023 के दौरान देखने को मिली थी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिली लेकिन फिल्ड पर कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जब खिलाड़ी दूसरे पर अपना आपा खो देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित-विराट एक-दूसरे से भिड़े हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित-विराट में हुई जुबानी जंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की आवाज बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं लेकिन दोनों खिलाड़ियों की आवाज काफी ऊंची सुनाई दे रही है ऐसे में फैंस का कहना है कि टीम इंडिया के दोनों दिग्गज किसी मुद्दे पर एक दूसरे से भिड़ गए और गाली गलौज करने लगे.
Ro- leleta hu cha mudane gya 3-3 hai
— Shivani (@meme_ki_diwani) January 4, 2024
Kohli- ha lele lelehttps://t.co/oEhF6yrMMO
ये है वीडियो की सच्चाई
दरअसल, वीडियो के वायरल होने के बाद इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच गाली गलौज की जो बात कही जा रही है इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मामला यै है कि साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में अपने 9 विकेट खो चुकी थी. रोहित शॉर्ट पर फिल्डिंग कर रहे थे. इतने में सिराज की गेंद बल्लेबाज के पैड से टकराई और उनकी अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया. इसलिए रोहित विराट से पूछ रहे थे कि डीआरएस बाकी है ले लूं. इसके जवाब में विराट ने कहा ले ले. इस बात सोशल मीडिया यूजर्स ने गाली में बदल दिया.
रोहित ने दिखाया जज्बा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया में धीमा फिल्डर माना जाता है लेकिन केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में अपनी फिटनेस और फिल्डिंग का उन्होंने एक अलग ही उदाहरण पेश किया है. आम तौर पर रोहित को मीड ऑन पर फिल्डिंग करते हुए देखा जाता है लेकिन इस टेस्ट में उन्हें शॉर्ट मीड ऑफ पर फिल्डिंग करते देखा गया है.
ये भी पढ़ें- विराट या सिराज नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2024 में RCB को बनाएंगे चैंपियन, देखते ही 9 टीमों के फूल जाते हैं हाथ-पांव
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इन 2 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, बनाये गए कप्तान और उपकप्तान, अगरकर ने अचानक लिया फैसला!