भारतीय क्रिकेट टीम की सीमित ओवर क्रिकेट की कमान Rohit Sharma को सौंप दी गई है। टी20 विश्व कप के बाद रोहित को T20I फॉर्मेट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और फिर अब साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ODI की कप्तानी भी सौंप दी गई। एकदिवसीय क्रिकेट की कप्तानी रोहित को सौंपी जाने के बाद से क्रिकेट के गलियारों में इसपर काफी चर्चा चल रही है। इस बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता किरण मोरे ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बोर्ड द्वारा लिए इस फैसले को सही ठहराया है।
Rohit Sharma को कप्तान बनाना अच्छा फैसला
टीम इंडिया की सीमित ओवर की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपे जाने के फैसले से किरण मोरे काफी खुश हैं। रोहित ने अब तक 10 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 8 मैच जीते हैं और 2 मैचों में हार का सामना किया है। उन्होंने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए मोरे ने कहा कि,
"वनडे और टी20 के लिए यह बहुत अच्छी कॉल है। मैं उन्हें (विराट कोहली को) टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर परेशान नहीं करूंगा। विराट ने दो विश्व कप (इंग्लैंड में 50 ओवर और संयुक्त अरब अमीरात में टी20) में भारत की कप्तानी की है। विराट के द्विपक्षीय रिकॉर्ड शानदार हैं, लेकिन आपको आईसीसी इवेंट जीतने की जरूरत है। वह महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि यह चयनकर्ताओं का एक अच्छा कदम है।"
विराट पर था काफी प्रेशर
विराट कोहली लंबे वक्त से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने 2014 से टेस्ट और 2017 से सीमित ओवर टीम की कमान संभाली। तीनों फॉर्मेट की कप्तानी करते हुए यकीनन उनपर काफी दबाव रहा होगा। अब किरण मोरे का मानना है कि ये फैसला काफी अच्छा है कि कोहली टेस्ट की कप्तानी करेंगे और Rohit Sharma टी20 आई और वनडे की कप्तानी करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि
"टेस्ट क्रिकेट में टीम को विराट लीड कर सकते हैं और सफेद गेंद क्रिकेट में रोहित शर्मा नेतृत्व कर सकते हैं। इस व्यवस्था से मैं खुश हूँ। यह काफी समय पहले हो जाना चाहिए था। सभी प्रारूप में विराट पर काफी प्रेशर था। कम से कम एक प्रारूप रोहित शर्मा के पास होना चाहिए था।"