"तूने वो वीडियो हर जगह डाल दी..." अभ्यास सत्र एक फैन को दोबारा देख भड़के रोहित शर्मा! वायरल हुआ VIDEO

Published - 24 Oct 2022, 10:42 AM

rohit sharma on fans video

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम पिछले 15 साल के सूखे को खत्म करते हुए खिताबी जीत हासिल करने के लिए जमकर पसीना बहा रही है. भारतीय टीम लगातार अभ्यास करती हुई नज़र आ रही है. टीम के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखी जा सकती है. इसी क्रम में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी अभ्यास के दौरान फैंस से की गयी बातचीत का वीडियो सामने आया है.

तूने डाल दी ना विडियो - Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की अभ्यास के दौरान एक वीडियो सामने आ आई है जिसमें वो अपने फैंस से बात करते हुए नज़र आ रहे है. रोहित फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवा रहे है और ऑटोग्राफ भी दे रहे है. इसी बीच एक फैन उनसे ऑटोग्राफ मांगता है. इसके तुरंत बाद रोहित ने उसको देखकर वो थोडा रुके और फिर बोले की तू फिर आ गया... हां, तूने वो वीडियो हर जगह डाल दिया ना.

इसपर फैन ने बाद में मीडिया से बात करते हुए बताया की रोहित शर्मा को कोई ग़लतफहमी हो गयी थी. वो मुझे कोई और समझ रहे थे. मैंने उन्हें बताया की मेरा कोई भी प्लेटफार्म नहीं है तो मैंने कोई भी वीडियो अपलोड नहीं की है. रोहित शर्मा के ये फैन मूल रूप से भारत का रहने वाला है जो कुछ सालों से ही मेलबर्न में रह रहा है.

तोड़ सकते है कोहली का ये रिकॉर्ड

इस वर्ल्ड कप में हिटमैन (Rohit Sharma) के पास अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में विराट के नाम सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. विराट ने 21 मुकाबलों में अब तक तक 10 ऐसी इनिंग खेली है जिसमें उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए. रोहित भी 8 बार यह कारनामा कर चुके हैं. ऐसे में अगर हिटमैन का सीज़न अच्छा रहता है तो वह विराट का रिकॉर्ड अपने नाम आसाम से कर लेंगे.

IND vs PAK मुकाबले में ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, आर. अश्विन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह.

Tagged:

IND vs PAK Rohit Sharma T20 World Cup 2022