Rohit Sharma: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले के साथ होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला 28 अगस्त को होगा जिसका इन्तजार सभी क्रिकेट फैंस कर रहे है. मैच के लिए भारतीय टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी है. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काफी विडियो वायरल हो रही है जिसमें वो फैंस से मिलते हुए या बाते करते हुए नज़र आ रहे है.
फैन ने मांगी टीशर्ट तो बोले फाइनल के बाद दूंगा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक विडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फैंस से मिल रहे है और ऑटोग्राफ भी साइन कर रहे है. ऐसे में वो एक प्रशंसक के टीशर्ट मांगने पर आत्मविश्वास से भरपूर जवाब देते है. रोहित उससे वादा करते हैं कि फाइनल जीतने के बाद वो उसे अपनी साइन की हुई टी-शर्ट जरूर देंगे. टीम के कप्तान (Rohit Sharma) कहते है, "फाइनल मैच होने दो उसके बाद दूंगा."
Rohit Sharma To A Fan : Final Ke Baad T Shirt Dunga ✌🏻 pic.twitter.com/sfeCdAZLRT
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 27, 2022
इसके अलावा एक और पाकिस्तानी फैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से गले मिलने की इच्छा जताता है लेकिन बीच में बैरियर होने की जवह से यह मुमकिन नहीं हो पता है इसलिए रोहित कहते है की 'तुमसे कैसे गले मिलूं?' लेकिन फिर भी वो फैन की ही तरफ अपनी बाहें फैलाकर उनकी इच्छा पूरी कर देते हैं ऐसे में रोहित (Rohit Sharma) की काफी तारीफ भी की जा रही है.
28 अगस्त को होगा महामुकबला
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों ही टीमें अपने स्टार गेंदबाज़ के बिना ही टूर्नामेंट में आई हैं. जहाँ एक तरफ पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के चलते बाहर हो चुके हैं वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमर की चोट के चलते एशिया कप से नदारद रहेंगे. दोनों ही खिलाड़ियों लेकिन आगामी वर्ल्ड कप तक फिट होने के लिए पूरी तरह आराम दिए जाने का फैसला लिया गया है.
IND vs PAK मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, आसिफ अली, हैदर अली/खुशदिल शाह, शादाब खान, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर/इफ्तिखार अहमद।