शुभमन गिल ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर होगा ये सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

Published - 07 Oct 2023, 01:16 PM

शुभमन गिल ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर होगा ये सबसे बड़ा मैच विनर, Rohit Sharma ने खुद...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को इस मैच से पहले कई बड़े झटके लगे हैं. इसलिए टॉस के समय ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि प्लेइंग XI में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किसे नहीं. लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ संकेत दिए हैं जिससे प्लेइंग XI में दो खिलाड़ी शामिल होंगे या नहीं इसका पता चलता है.

शुभमन गिल के बारे में क्या कहा?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

शुभमन गिल (Shubman Gill) को डेंगू बुखार और उन्हें पहले दो मैचों से बाहर बताया जा रहा है लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि शुभमन गिल बीमार जरुर हैं लेकिन पहले मैच की प्लेइंग XI से बाहर नहीं हुए हैं. हम उनपर नजर बनाए हुए हैं और मैच के पहले ही उनपर कोई फैसला लिया जाएगा. ऐसा बयान 6 सितंबर को कोच राहुल द्रविड़ ने भी दिया था.

ये खिलाड़ी भी हो सकता है बाहर

Mohammed Shami

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच चेन्नई में होना है. यह पिच स्पिनर्स की मददगार मानी जाती है. इसलिए पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 3 स्पिनर्स के साथ उतरेंगे. यानि कुलदीप और जडेजा के साथ अश्विन को भी मौका मिल सकता है. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रुप में 2 तेज गेंदबाज होंगे, इसके अलावा हार्दिक पंड्या भी तेज गेंदबाजी का विकल्प है. खुद रोहित (Rohit Sharma) ने भी इस मामले पर रौशनी डालते हुए प्रेस वार्ता के दौरान कहा,

"ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग एलेवन का निर्णय पिच को देखकर लिया जाएगा. हमारे पास हार्दिक पंड्या के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी है जो पूर्ण रूप से तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकता है. जिसकी वजह से हम 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने में भी स्वतंत्र है".

एक कठिन निर्णय

Mohammed Shami (3)
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीती सीरीज में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट लेते हुए उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी इसलिए उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखने का फैसला आसान नहीं होगा लेकिन टीम में संतुलन और पिच की स्थिति को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऐसा फैसला लेना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा का करियर खा जाएगा भारत को गोल्ड जिताने वाला ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप खत्म होते ही करेगा टीम में एंट्री