वर्ल्ड कप 2023 तो खेले, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी, रोहित शर्मा नहीं करते पसंद

Published - 03 Jul 2024, 07:02 AM

वर्ल्ड कप 2023 तो खेले, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma नहीं करते...

Rohit Sharma: बारबाडोस में भारत का परचम लहराने के बाद भारतीय टीम अब अपने अगले मिशन की ओर निकल पड़ी है. साल 2025 की शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ किया जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ही भारतीय टीम इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेगी.

हालांकि भारतीय कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी योजनाओं में कई सारे बदलाव करेंगे. मान जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से उन तीन खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है, जिन्होंने भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 में भी प्रतिनिधित्व किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता काट सकते हैं।

Rohit Sharma कर सकते हैं इन 3 खिलाड़ियों को बाहर

सूर्यकुमार यादव

  • टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे विश्व कप 2023 में शामिल किया गया था.
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्या पर काफी भरोसा जताते हुए टीम का हिस्सा बनाया था, जबकि उनका प्रदर्शन विश्व कप 2023 से पहले काफी खराब था.
  • वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 बार गोल्डेन डक का शिकार हुए थे. बावजूद इसके हिटमैन ने उनके उपर भरोसा जताया था. उन्होंने विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन किया.
  • लेकिन अब रोहित (Rohit Sharma) उन्हें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की गलती नहीं करना चाहेंगे. इस बात में कोई शक नहीं है कि सूर्या टी-20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी है.
  • लेकिन बात जब वनडे प्रारूप की आती है तो इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब नज़र आता है. उन्होंने अब तक खेले गए 37 वनडे मैच में 25.76 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं.

ईशान किशन

  • ईशान किशन को वनडे विश्व कप 2023 में मौका मिला था. बाद में उन्हें खराब अनुशासन और घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया.
  • इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मंजूरी की भी खबर सामने आई थी.
  • ईशान को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है. हालिया प्रदर्शन भी ईशान किशन का खराब रहा है. उन्होंने आईपीएल 2024 में भाग लेते हुए 14 मैच में 22.86 की औसत के साथ 320 रन बनाए थे.
  • फिलहाल ईशान भारतीय टीम से बाहर है. ऐसे में उनके पास वापसी का भी कोई मौका नहीं है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना ईशान के लिए मुश्किल है. भारत के लिए ईशान ने 27 वनडे मैच में 42.40 की औसत के साथ 933 रनों को अपने नाम किया है.

शार्दुल ठाकुर

  • तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर भी वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा रहे थे. इस प्रतियोगिता में रोहित शर्मा ने उन्हें कई मौके भी दिए. लेकिन शार्दुल कई मौके पर खरे नहीं उतर सके.
  • अब उनका हालिया प्रदर्शन भी खराब रहा है. आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नहीं चुना गया.
  • हालांकि अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी शार्दुल को मौका न मिलने की उम्मीद है. शार्दुल ने अब तक खेले गए वनडे मुकाबले में भारत के लिए 47 वनडे मैच में 65 विकेट हासिल किया, जबकि बल्लेबाज़ी में केवल 69 रन बनाए है. ऐसे में शार्दुल की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी धाकड़ ऑलराउंडर को जगह दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन का करियर खत्म करने की अजीत अगरकर ने खाई कसम, इस ओपनर के बाहर होने पर भी नहीं दिया मौका

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Rohit Sharma Suryakumar Yadav Shardul Thakur Champions trophy 2025