रोहित शर्मा ने बहुत किया बर्दाश्त, अब इस सीनियर खिलाड़ी पर फूटेगा गुस्सा, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं देंगे मौका
By Rubin Ahmad
Published - 05 Sep 2024, 08:22 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों ब्रैक पर है. वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ छुट्टिया बीता रहे हैं. लेकिन, फैंस हिटमैन को 19 सितंबर से मैदान पर खेलता हुए देख सकेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी. लेकिन, उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि हिटमैन बांग्लादेश के खिलाफ इस फ्लॉप प्लेयर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
इस खिलाड़ी पर फूटेगा Rohit Sharma का गुस्सा
- चेन्नई में 19 सितंबर भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
- इस सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तानी करने हुए देखा जाएगा.
- रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत तमाम दिग्गजों की वापसी हो सकती है.
- लेकिन, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर का रास्ता दिखा सकते है.
- अय्यर के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहे हैं. बुची बाबू टूर्नामेंट में उनकी पुरानी कमजोरी उबर आई और अय्यर शॉर्ट गेंद नहीं खेल पाने की वजह से 22 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
- वहीं दिलीप ट्रॉफी में 9 रन ही बना सके. ऐसे में उनका आगामी टेस्ट सीरीज से पत्ता कटना तय माना जा रहा है.
13 पारियों में नहीं बनाई कोई फिफ्टी
- टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की हालिया फॉर्म कोई खास नहीं हैं. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें टीम में शामिल कर किसी मुसीबत को दावत नहीं देना चाहेंगे.
- क्योंकि, अय्यर को पहले ही 13 पारियों में आजमाया जा चुका है. उन्होंने पिछली 13 पारियों में कोई फिफ्टी नहीं जमाई है.
- बल्कि 2 बार शून्या और जबकि 3 बार बिना 10 रन बनाए अपना विकेट गंवा दिया. बता दें कि उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट फिफ्टी साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ देखने को मिली थी.
अय्यर की जगह ले सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ श्रेयस अय्यर को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह कौन लेगा?
- इस सवाल का जवाब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी परेशान कर सकते है.
- वह WTC 2025 से पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. रोहित की कोशिश की पूरी कोशिश होगी कि ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाए जो मध्य क्रम में टीम को मुश्किल परिस्थिति में निकालने का माद्दा रखते हो.
- बता गें ऐसे में चयनकर्ता अय्यर को बाहर कर रजत पाटीदार या ध्रुव जुरेल को शामिल कर सकते हैं.
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों का शानदार रिकॉर्ड है. टेस्ट में लंबी-लंबी पारिया खेलने का दमखम रखते हैं.
Tagged:
shreyas iyer Rohit Sharma