टेस्ट की कप्तानी मिलते ही Rohit Sharma का 3 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, जानिए ऐसा क्या है उसमें...

author-image
Shilpi Sharma
New Update
rohit sharma 3 year old tweet went viral became indian test captain

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही BCCI ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी गई है. बीते शनिवार को बोर्ड ने उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का स्थाई कप्तान नियुक्त किया है. विराट कोहली ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. इससे पहले सीमित ओवर्स की कप्तानी भी हिटमैन को सौंपी गई थी. टेस्ट कप्तान बनने के बाद हिटमैन का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हिटमैन का 3 साल पुराना ट्वीट

 Rohit Sharma Viral Latest Tweet

दरअसल हिटमैन खेल मैदान के साथ ही अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. जब भी उन्हें वक्त मिलता है वो ट्विटर पर अपने फैंस बीच कोई न कोई ट्वीट कर ही देते हैं. कई बार वो फैंस के सवालों का जवाब देने से भी नहीं कतराते हैं. टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद हिटमैन का एक ऐसा ही जवाब दिया हुआ ट्वीट वायरल हो रहा है. साल 2018 की बात है जब उन्होंने एक ट्वीट किया था. जो अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है. जिसे आप खुद देख सकते हैं.

rohit sharma tweet

इंटरनेशनल करियर में रोहित कप्तानी के तौर पर बिखेर चुके हैं जलवे

rohit sharma

रोहित शर्मा ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कई बार भारत की टी-20 और वनडे टीमों का नेतृत्व किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जिताया भी है. इतना ही नहीं टीम इंडिया हिटमैन के नेतृत्व में एशिया कप का टी-20 फॉर्मेट भी जीत चुकी है. पूरे करियर में उन्होंने कुल 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है और इसमें से 20 मैचों में भारत को जीत दिलाई है.

आईपीएल में भी हिटमैन का जलवा रहा है बरकरार

rohit sharma IPL Career

इसके अलावा वनडे में भी रोहित शर्मा ने 13 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की कमान संभाली है और 11 मैच में जीत हासिल की है. हिटमैन सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग में भी खुद को साबित कर चुके हैं. अब तक उनकी मेजबानी में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार (5) पर आईपीएल खिताब अपने नाम किया है.

Rohit Sharma Rohit Sharma test captain