अब जाकर दिखी सूर्या की चमक, लेकिन रोहित शर्मा ने 11 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, जो ENG में हुई सच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit Sharma Statement After 1st ODI

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कितने बड़े प्लेयर हैं इसके बारे में उन्हें किसी के पहचान कराने की जरूरत नहीं है. इसके लिए उनका रिकॉर्ड और प्रदर्शन ही काफी है. अपने खेल के साथ ही वो दूसरे खिलाड़ियों की प्रतिभा को भी एक नजर में पहचानने में उस्ताद हैं. ये अंदाजा आप उनके 11 साल पुराने ट्वीट से लगा सकते हैं.

साल 2011 में हिटमैन (Rohit Sharma) ने एक प्लेयर के खेल को देखकर भविष्यवाणी कर दी थी जो अब इंग्लैंड में सच भी साबित हो रही है. क्या है ये पूरा मामला जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए डिटेल में....

सूर्या के चमकने के बाद Rohit Sharma का 11 साल पहले किया हुआ ट्ववीट हुआ वायरल

Rohit sharma 2011 tweet resurfaces after suryakumar yadav splendid century

दरअसल मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान ने जिस खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की थी वो कोई और नहीं बल्कि मुंबई के लिए आईपीएल खेलने वाले सूर्यकुमार यादव हैं. पिछले साल ही भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्या को आए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन, वो धीरे-धीरे टीम के मुख्य बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की करते जा रहे हैं.

साल 2011 में रोहित (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया था जो इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या की तीसरे टी20 में बल्लेबाजी अंदाज को देखने के बाद वायरल होने लगा है. नॉटिंघम में इस आक्रामक बल्लेबाज की शतकीय पारी का हर कोई कायल हो गया है और उनकी प्रतिभा को हर कोई सलामी ठोक रहा है.

हिटमैन ने 11 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

 Rohit Sharma Tweet on Surya 11 Years ago

हालांकि 11 साल पहले ही हिटमैन ने इस खिलाड़ी के टैलेंट को पहचान लिया था. उन्होंने चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड में सूर्यकुमार को लेकर एक बात कही थी. तब उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जल्द ही भारतीय क्रिकेट में शानदार खिलाड़ी नजर आएंगे, जिसमें मुंबई के बल्लेबाज सूर्या पर जरूर नजर रखिएगा.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 11 साल पहले दिए गए इस बयान को सूर्या लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपनी चंद पारियों के जरिए ही सही साबित कर चुके हैं. इंग्लैंड के पहले नॉटिंघम टी20 में शतक जड़कर उन्होंने खुद को एक बल्लेबाज के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित कर लिया है.

आखिरी टी20 मैच में सूर्या ने अपनी पारी से खुद को कर दिया साबित

Suryakumar Yadav not happy with india lost 3rd T20

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भले ही सूर्यकुमार टीम इंडिया को जीत दिलाने से चूक गए. लेकिन, उन्होंने अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से दुनिया को ये जरूर बता दिया कि भारत को भविष्य का बल्लेबाज मिल गया है. जो मुश्किल परिस्थिति में टूटना नहीं बल्कि मजबूती के साथ खड़े होना जानता है और अपनी काबिलियत के दम पर मैच का रूख भी पलट सकता है. यानी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है.

Rohit Sharma Suryakumar Yadav ENG vs IND 3rd T20