WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 24 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद सम्पूर्ण क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है। वेस्टइंडीज और भारत के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया 312 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी।
जिसमें अक्षर पटेल (Axar Patel) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाई, उनकी इस पारी की हर ओर तारीफ की जा रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया की नाटकीय जीत के बाद अक्षर पटेल के लिए स्पेशल ट्वीट किया है।
Axar Patel को लेकर रोहित शर्मा का ट्वीट हुआ वायरल
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार कराई थी। पहले उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया और फिर बल्ले से सिर्फ 35 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने दम पर भारत को जीत दिलाई।
इस प्रदर्शन के बाद अक्षर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया था। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी खुद को अक्षर की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। रोहित ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा,
वाह, कल रात टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन था। 'बापू बढू सारू छे’
गौरतलब है कि अक्षर पटेल को टीम इंडिया में सभी बापू के नाम से बुलाते हैं।
Woah 🤯 that was some performance from team India last night. Bapu badhu Saru che @akshar2026 @bcci
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 25, 2022
वेस्टइंडीज ने भारत को दिया था 312 रन का लक्ष्य
बात की जाए मैच की वेस्टइंडीज और भारत के बीच 24 जुलाई को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में जंग में हुई थी। जहां मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जहां उनकी टीम ने संयुक्त रूप से धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 311 रन बना डाले थे। लिहाजा मेहमान टीम इंडिया को 312 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। इस दौरान शाई होप ने 115 रन बनाए और निकोलस पूरन ने 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
Axar Patel ने मुश्किल हालत से टीम इंडिया को दिलाई जीत
312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 205 के संयुक्त स्कोर पर 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इस मौके पर बल्लेबाजी करने के लिए आए अक्षर पटेल ने अंत के ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत को सुनिश्चित किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा।