विराट से लेकर सचिन-जडेजा तक... राम मंदिर पहुंचे तमाम भारतीय क्रिकेटर, लेकिन इस खिलाड़ी ने जाने से कर दिया मना!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
विराट से लेकर सचिन-जडेजा तक... Ram Mandir पहुंचे तमाम भारतीय क्रिकेटर, लेकिन इस खिलाड़ी ने जाने से कर दिया मना!  

Ram Mandir: अयोध्या भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Mandir) बनकर तैयार हो चुका है. अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरी धूमधाम से मनाया गया. पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला की आंखों से पट्टी हटाई और देशवासियों को इस खास अवसर पर बधाई दी. श्रीराम के दर्शन करने के लिए अयोध्या में क्रिकेटरों का भी तांता देखने को मिला. लेकिन, इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी नहीं पहुंचा जिसके लिए उनके फैंस में रोष देखने को मिला और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया.

Ram Mandir: इस प्लेयर ने नहीं लिया राम प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा !

Ram Mandir Ram Mandir

राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. अयोध्या (Ayodhya) में लगभग 500 सालों के बाद प्रभु श्रीराम भव्य राम मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. भारत सरकार ने अपने-अपने क्षेत्र में महारथ हासिल रखने वाले बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया. इस खास अवसर पर क्रिकेट टीम के 17 खिलाड़ियों को राम प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया.

इस दौरान सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रासाद, मिताली राज,साइना नेहवाल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. लेकिन, टीम इंडिया को मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.

फैंस ने निकाला सोशल मीडिया पर गुस्सा

रोहित शर्मा के राम मंदिर (Ram Mandir) नहीं पहुंचने पर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ''वे पुरस्कार समारोह और बॉलीवुड पार्टी में भाग लेते हैं लेकिन उनके पास श्री राम मंदिर प्रतिष्ठान में भाग लेने का समय नहीं था. शर्मनाक!'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''बस इन्हें पैसा कमाने की भूख है'' बता दें कि 25 दिसंबर से इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसमें 3 दिन से भी कम समय बचा है. हो सकता है कि इसी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिजी शेड्यूल के चलते इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं बने पाए हों.

यह भी पढ़े4,4,4,6,6… IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में गरजा जडेजा का बल्ला, 11 गेंदों में ठोके 48 रन

Rohit Sharma indian cricket team Ram Mandir